IND vs SA Raipur ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का शानदार आगाज किया है। रांची में 30 नवंबर को खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में भारत को 17 रनों से जीत नसीब हुई।
अब सभी की नजर दूसरे मैच पर है, जो 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है। हालांकि, जीत के बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर रायपुर वनडे (Raipur ODI) में कुछ बदलाव कर सकते हैं और प्लेइंग 11 से दो खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
Raipur ODI के गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में कर सकते हैं दो बड़े बदलाव

आप सोच रहे होंगे कि भारतीय टीम ने जीत हासिल की है और अभी तो सिर्फ एक ही मैच हुआ है, फिर रायपुर वनडे (Raipur ODI) के लिए गौतम गंभीर प्लेइंग 11 क्यों बदलेंगे, तो बता दें कि गंभीर बहुत ज्यादा मौके किसी खिलाड़ी को नहीं देते हैं, जब तक कि कोई उनका पसंदीदा ना हो। इसी वजह से रांची वनडे में खराब प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को गंभीर बाहर करने का फैसला कर सकते हैं।
चलिए बहुत ज्यादा सस्पेंस ना रखते हुए, हम आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर सकते हैं।
इन 2 खिलाड़ियों को रायपुर वनडे (Raipur ODI) से किया जा सकता है ड्रॉप
1. रुतुराज गायकवाड़
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ का भी चयन हुआ, जो हाल ही में इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं। माना जा रहा था कि रुतुराज को शायद बैकअप ओपनर के रूप में चुना गया है लेकिन उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर ने रांची वनडे में उन्हें नंबर 4 पर मौका दिया। हालांकि, इस मौके को भुनाने में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सफल नहीं हुए और सस्ते में आउट हो गए।
रुतुराज गायकवाड़ ने 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए। इसी वजह से अब गंभीर उन्हें ड्रॉप कर रायपुर वनडे (Raipur ODI) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा या फिर ऋषभ पंत में से किसी को मौका दे सकते हैं। ये दोनों मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का अनुभव भी रखते हैं।
2. वाशिंगटन सुंदर
गौतम गंभीर रायपुर वनडे से अपने पसंदीदा प्लेयर वाशिंगटन सुंदर को भी ड्रॉप कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह से रांची में उनका खराब प्रदर्शन और लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज की कमी का होना है। सुंदर ने रांची में बल्ले से 19 गेंदों में 13 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में 3 ओवर डालने के बावजूद कोई विकेट नहीं लिया था।
ऐसे में दूसरे वनडे में गंभीर सुंदर की जगह किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या फिर पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकते हैं। सुंदर का बतौर बल्लेबाज वनडे (Raipur ODI) में इस्तेमाल करना सही नहीं है, जबकि गेंदबाजी में उनकी उतनी जरूरत नहीं महसूस हुई। इसी वजह से उन्हें रायपुर वनडे से ड्रॉप किए जाने की संभावना लग रही है।