Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव का जलवा, 5 विकेट लेकर रचा नया इतिहास; बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

IND vs WI

IND vs WI Delhi Test Day 3 Stats Preview: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि शायद ये टेस्ट 3 दिन से ज्यादा ना जाए लेकिन अब बात चौथे दिन तक पहुंच गई है।

भारत की पहली पारी के स्कोर 518/5 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए और 270 रनों से पिछड़ गई। इसी वजह से उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा लेकिन अपनी दूसरी पारी में उसने बेहतर खेल दिखाया और स्टंप्स तक 173/2 का स्कोर बनाया।

IND vs WI दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव का दिखा जलवा

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट (IND vs WI Delhi Test) में वेस्टइंडीज की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं देखने को मिला। इसका काफी हद तक श्रेय टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को जाता है। कुलदीप ने तीसरे दिन अपनी फिरकी का जादू चलाया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

कुलदीप के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और आखिरी में स्पिन गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। कुलदीप ने 26.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 82 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान कुलदीप ने एलिक अथानाजे, शाई होप, टेविन इमलाच, जस्टीन ग्रीव्स और जेडन शील्स को आउट किया।

IND vs WI दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में की शानदार बल्लेबाजी

भारत ने बड़ी बढ़त को देखते हुए, वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। लग रहा था कि शायद आज ही मैच खत्म हो सकता है लेकिन कैरेबियाई टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। 35 के स्कोर तक 2 विकेट खोने के बाद, वेस्टइंडीज की पारी को जॉन कैम्पबेल और शाई होप की जोड़ी ने आगे बढ़ाने काम किया।

इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इन दोनों के कारण ही भारत को तीसरे दिन के आखिरी सत्र में एक भी विकेट नहीं मिला। कैम्पबेल 87 और होप 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि चौथे दिन भी इनका कमाल देखने को मिले, ताकि टीम इंडिया को चुनौती पेश की जा सके।

IND vs WI दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

दिल्ली में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के तीसरे दिन भी कई बड़े रिकॉर्ड बने और उनमें से 10 का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

1. कुलदीप यादव ने बाएं हाथ के कलाई वाले स्पिनर के रूप में सबसे कम टेस्ट (15) में 5 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड बना दिया है। कुलदीप ने जॉनी वार्डल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 28 टेस्ट लिए थे।

2. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव ने जॉनी वार्डल के टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने की भी बराबरी कर ली है। दोनों ने 5-5 बार ऐसा किया है।

3. कुलदीप यादव टेस्ट में 27 पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक 8 बार ऐसा किया है।

4. जॉन कैम्पबेल ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन 87 रनों की नाबाद पारी खेली। कैम्पबेल इस सीरीज में वेस्टइंडीज की तरफ से फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

5. शाई होप ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद 66 रनों की पारी खेली और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे किए। वेस्टइंडीज की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो 12वें बल्लेबाज बन गए हैं।

6. कुलदीप यादव ने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में वीनू मांकड़ (8) को पछाड़ दिया है। अब कुलदीप 9 फाइव विकेट हॉल के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

7. शाई होप ने अपने दो फिफ्टी प्लस स्कोर के बीच 31 पारियां लीं, जो टेस्ट में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज द्वारा दूसरी सबसे ज्यादा हैं। इस मामले में मैल्कम मार्शल (32) पहले स्थान पर हैं।

8. जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बीच अब तक 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है। यह IND vs WI टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की तरफ से पहली शतकीय पार्टनरशिप है।

9. मोहम्मद सिराज के नाम इस साल टेस्ट में 36 विकेट हो गए हैं, जो उनके द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक हैं।

10. भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 81.5 ओवर तक बल्लेबाजी की। इस तरह 16 पारियों के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की पारी में 80 या उससे ज्यादा ओवर खेलने में पहली बार सफल हुई है।

FAQs

IND vs WI दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर से वेस्टइंडीज अभी कितना पीछे है?
IND vs WI दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी के स्कोर से वेस्टइंडीज अभी 97 रन पीछे है।
IND vs WI दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी में अभी तक कितने ओवर का सामना किया है?
IND vs WI दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी में अभी तक 49 ओवर का सामना किया है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत की मुट्ठी में दिल्ली टेस्ट, चौथे दिन जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर टीम इंडिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!