IND vs WI, Stats: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने किला फ़तेह कर दिया है और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में घरेलू सीजन का आगाज सीरीज जीत के साथ किया है।
भारत ने वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में हराने के बाद, दिल्ली में खेले गए टेस्ट में भी मात दी और दो मैचों की सीरीज (IND vs WI) 2-0 से अपने नाम की।
IND vs WI दिल्ली टेस्ट को जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज का किया सफाया
10 से 14 अक्टूबर के बीच खेले गए दिल्ली टेस्ट (IND vs WI Delhi Test) में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही भी साबित हुआ। भारत ने अपनी पहली पारी में 518/5 का स्कोर बनाया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 175 रनों की शानदार पारी आई। वहीं, गिल ने भी 129 रनों की नाबाद पारी खेली।
बल्लेबाजों के जलवे के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज को 248 के स्कोर पर ढेर करके टीम को 270 रनों की बढ़त दिला दी। कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल लिया। वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटने के बाद, फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया गया लेकिन इस बार कैरेबियाई टीम ने बेहतर खेल दिखाया।
जॉन कैम्पबेल और शाई होप की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर तंग किया और ये दोनों अपने-अपने शतक भी पूरे करने में कामयाब रहे। हालांकि, इनके आउट होने के बाद, जस्टिन ग्रीव्स ही नाबाद अर्धशतक जमा पाए और कैरेबियाई टीम 390 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पहली पारी की बढ़त के कारण भारत को 121 का टारगेट मिला, जिसे उसने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎 🏆
Congratulations #TeamIndia on a commanding Test series victory 🇮🇳
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8@IDFCFIRSTBank | #INDvWI pic.twitter.com/CQR9liagqy
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
IND vs WI दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से बने 18 धमाकेदार रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया का जलवा रहा और उसकी तरफ से ढेर सारे रिकॉर्ड बने। इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस लेख में 18 बड़े रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं।
1. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 10वीं टेस्ट सीरीज जीती। इस तरह उसने टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
2. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 से अब तक लगातार 27 टेस्ट जीते हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक है। वहीं, ओवरऑल लिस्ट में यह चौथी सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक है।
3. इंटरनेशनल क्रिकेट में मेंस टीमों द्वारा सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारत ने इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया की दिल्ली टेस्ट के बाद 922 जीत हो गई हैं, जबकि इंग्लैंड के खाते में 921 हैं। इस लिस्ट में टॉप पर 1,158 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया मौजूद है।
4. शुभमन गिल ने टेस्ट में भारत की जीत में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मुरली विजय (7) और वीवीएस लक्ष्मण (7) की बराबरी कर ली है।
5. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को अपने घर पर लगातार छठे टेस्ट में हराया। इस तरह वेस्टइंडीज भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट हारने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
6. IND vs WI दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में अपनी 185वीं जीत दर्ज की। इस तरह भारत टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के साथ चौथे स्थान पर आ गया है।
7. घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारत के नाम 122 जीत हो गई हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के नाम 121 जीत हैं।
8. भारत के लिए करियर की शुरुआत से सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का हिस्सा रहने के मामले में ध्रुव जुरेल पहले स्थान पर आ गए हैं। जुरेल अब तक 7 जीत का हिस्सा बन चुके हैं और हार का स्वाद नहीं चखा है। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (6 जीत) को पीछे छोड़ दिया है।
9. शुभमन गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी (14) को पीछे छोड़ दिया है। गिल के नाम अब 15 छक्के हो गए हैं।
10. मौजूदा दशक में भारत के लिए टेस्ट में मोहम्मद सिराज 200 मेडन का आंकड़ा पूरा करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे जसप्रीत बुमराह (269), रविचंद्रन अश्विन (236) और रवींद्र जडेजा (218) मौजूद हैं।
11. दिल्ली टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने इतिहास रचने का काम किया और घर पर भारत के लिए हरभजन सिंह (376) को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
12. 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज टॉप पर हैं। उनके नाम अब तक 37 विकेट हैं।
13. IND vs WI दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव ने बड़ा कारनामा किया और बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में सबसे कम पारियों (15) में 5 बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
14. दिल्ली टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और वह टेस्ट में कलाई के स्पिनर के रूप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में इंग्लैंड के जॉनी वार्डले की बराबरी करने में सफल रहे।
15. भारत के लिए टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने के मामले में केएल राहुल संयुक्त रूप से यशस्वी जायसवाल के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम 3-3 फिफ्टी प्लस के स्कोर दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सुनील गावस्कर (12) हैं।
16. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में केएल राहुल (570) 22वें स्थान पर आ गए हैं। राहुल ने विजय मांजरेकर (569) को पीछे छोड़ दिया है।
17. साल 2025 में टीम इंडिया सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने इस साल अभी तक 138 विकेट झटके हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर 135 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया है।
18. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2025 में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड बना दिया है। जडेजा ने अब तक 213.1 ओवर डाले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या के नाम दर्ज था, जिन्होंने 210 ओवर की गेंदबाजी की है।
FAQs
IND vs WI टेस्ट सीरीज को किस टीम ने अपने नाम किया?
IND vs WI टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के किस रिकॉर्ड की बराबरी की है?
यह भी पढ़ें: WTC में टीम इंडिया का जलवा! वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर फाइनल पर ठोकी दावेदारी, इस टीम से भिडंत संभव