Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI, DAY-2 STATS: दूसरे दिन के खेल में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल ने अपने शतक से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs WI

IND vs WI Day-2 Stats: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से शुरू हुआ। इस मैच में अब तक दो दिन का खेल हो गया है और टीम इंडिया मजबूत शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है।

इस मैच (IND vs WI) के पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी 162 पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने दिन का खेल 121/2 के स्कोर पर समाप्त किया था। वहीं दूसरे दिन टीम ने स्टंप्स तक 448/5 का स्कोर बनाया और उसकी बढ़त 286 रनों की हो गई है।

IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा बोलबाला

IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा बोलबाला

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की बात करें तो आज टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के बल्ले से शतक आए। इन तीनों की शतकीय पारियों के दम पर ही भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

दूसरे दिन (IND vs WI Ahmedabad Test 2nd Day) केएल राहुल ने अपनी पारी को अच्छी तरह बढ़ाया और शानदार तरीके से बल्लेबाजी की। उन्होंने लंच से पहले ही अपना शतक पूरा कर लिया। हालांकि, राहुल इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पवेलियन लौट गए। राहुल ने 197 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाए।

राहुल के बाद, जुरेल और जडेजा ने भी पूरे किए शतक

वहीं जब राहुल आउट हुए तो फिर ध्रुव जुरेल का साथ देने रवींद्र जडेजा आए। इन दोनों की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर तंग किया। इनके बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी देखने को मिली। इस दौरान जुरेल अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने में सफल रहे। जुरेल ने 210 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

वहीं, खेल समाप्त होने से पहले रवींद्र जडेजा ने भी शतक पूरा कर लिया। जड्डू ने 176 गेंदों में 104 रन बनाकर चुके हैं। उनकी पारी में अभी तक 6 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। जड्डू स्टंप्स तक नाबाद लौटे। कल उनकी नजर दोहरे शतक पर होगी।

IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भी कई रिकॉर्ड बने, जिनमें से 10 प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया, जिसमें से 10 बतौर ओपनर आए हैं। इस तरह राहुल भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं । उन्होंने गौतम गंभीर (9) और रोहित शर्मा (9) को पीछे छोड़ दिया है।

2. केएल राहुल ने घर (भारत) पर अपने दो शतक को बीच 26 पारियां ली हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से चौथी सर्वाधिक हैं। उनके अलावा विजय मांजरेकर, पॉली उमरीगर, कपिल देव और अजिंक्य रहाणे ने भी इतनी पारियां ली थी। वहीं इस मामले में टॉप 3 पर रविचंद्रन अश्विन (36 पारी), सैयद किरमानी (32 पारी) और चंदू बोर्डे (27 पारी) मौजूद हैं।

3. केएल राहुल साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ओपनर भी बन गए हैं। राहुल ने अभी तक 649 रन बनाए हैं, उन्होंने बेन डकेट (602) को पछाड़ा है।

4. शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में अर्धशतक लगाया। इस तरह 1978 के बाद घर पर बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद, दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

5. WTC में भारत के लिए केएल राहुल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है, जिनके नाम 6-6 शतक हैं।

6. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रवींद्र जडेजा (80) चौथे स्थान पर गए हैं। जडेजा ने एमएस धोनी (78) को पीछे छोड़ दिया है।

7. वेस्टइंडीज के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले 4 छक्के लगाए। इस तरह जड्डू ने फिफ्टी पूरी करने से पहले ही टेस्ट पारी में चार छक्के लगाने का कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के मामले में एमएस धोनी, ऋषभ पंत, और वाशिंगटन सुंदर की बराबरी कर ली है।

8. अहमदाबाद (IND vs WI) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ध्रुव जुरेल शतक बनाने में कामयाब रहे। इस तरह जुरेल टेस्ट में टीम इंडिया के सेंचुरी लगाने वाले 12वें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

9. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया। 1979, 1986 और 2007 के बाद यह भारत में एक कैलेंडर वर्ष में एक ही पारी में तीन या अधिक बल्लेबाजों द्वारा शतक बनाने का चौथा अवसर है।

10. जोमेल वारिकन के खिलाफ रवींद्र जडेजा द्वारा लगाए गए पांच छक्के – टेस्ट पारी में विपक्षी गेंदबाज के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए संयुक्त दूसरे सर्वाधिक छक्के हैं। केवल एमएस धोनी ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने 2006 में सेंट जॉन्स में डेव मोहम्मद के खिलाफ छह छक्के लगाए थे।

FAQs

IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने कितने रनों की बढ़त बना ली है?
IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 286 रनों की बढ़त बना ली है।
भारत की पारी में वेस्टइंडीज के किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं?
भारत की पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 17 टीमों का ICC ने किया ऐलान, इटली को भी मिल गया पहली बार मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!