IND vs WI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज (Ind vs Wi 2nd Test) टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी आज समाप्त हो गया। तीसरे दिन की समाप्ति वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 173-2 रनों के स्कोर पर हुई और अब चौथे दिन इंडियन टीम बड़े ही आसानी से मैच जीत जाएगी। तो आइए भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के डे 3 के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त
बता दें कि दिल्ली टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के चार विकेट के नुकसान पर 140 रन के स्कोर पर हुआ था और वह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से 378 रन पीछे थी। तीसरे दिन इस टीम ने काफी कोशिश की लेकिन सिर्फ 248 रन तक ही पहुंच सकी और ऑल आउट हो गई।
इसके बाद इसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा और फॉलो ऑन मिलने के बाद इस टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं।
दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शाई होप हैं नाबाद

इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से इसके सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 87 रन जबकि शाई होप 66 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अगले दिन सूझबूझ भरी शुरुआत करेंगे और कम से कम अपना-अपना शतक कंप्लीट करेंगे। बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम (Team India) के लिए मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया है।
WHAT A FIGHT BACK BY WEST INDIES 🤯
John Campbell – 87*(145)
Shai Hope – 66*(103)From 35/2 to 173/2 – trail by 97 runs in the second innings during Day 3 Stumps.
Well done West Indies, this match needed some gritty attitude to win a session in this tour. pic.twitter.com/7vjketcBnO
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 12, 2025
कुछ ऐसा रहा वेस्टइंडीज के पहली पारी का हाल
भारत (Team India) के 518 रनों के पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 248 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान एलिक अथानाज़े ने सबसे अधिक 41 रन वहीं शाई होप ने 36 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कुलदीप यादव फाइव विकेट हाल लेने में कामयाब रहे और रविंद्र जडेजा के नाम भी तीन सफलताएं लगीं।
जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर Team India
दिल्ली में जारी इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) अब जीत के बेहद ही करीब आ पहुंची चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे दिन बस 8 विकेट चटकाने हैं और वह मुकाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 97 रन बनाने में कामयाब रहती है तो वह भारत को कुछ टारगेट देगी और फिर इंडिया को टारगेट को चेस करना होगा। यानी कुल मिलाकर दिल्ली टेस्ट का डे 4 काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच कहाँ देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसने जीता था?
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव के 5 विकेटों ने खत्म कर दिया इन 2 स्पिनर्स का करियर, अब शायद कभी नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया