Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI: भारत की मुट्ठी में दिल्ली टेस्ट, चौथे दिन जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर टीम इंडिया

IND vs WI: Delhi Test in India's grasp, just 8 wickets away from victory on the fourth day

IND vs WI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज (Ind vs Wi 2nd Test) टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी आज समाप्त हो गया। तीसरे दिन की समाप्ति वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 173-2 रनों के स्कोर पर हुई और अब चौथे दिन इंडियन टीम बड़े ही आसानी से मैच जीत जाएगी। तो आइए भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के डे 3 के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त

बता दें कि दिल्ली टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के चार विकेट के नुकसान पर 140 रन के स्कोर पर हुआ था और वह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से 378 रन पीछे थी। तीसरे दिन इस टीम ने काफी कोशिश की लेकिन सिर्फ 248 रन तक ही पहुंच सकी और ऑल आउट हो गई।

इसके बाद इसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा और फॉलो ऑन मिलने के बाद इस टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं।

दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शाई होप हैं नाबाद

John Campbell and Shai Hope
John Campbell and Shai Hope

इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से इसके सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 87 रन जबकि शाई होप 66 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अगले दिन सूझबूझ भरी शुरुआत करेंगे और कम से कम अपना-अपना शतक कंप्लीट करेंगे। बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम (Team India) के लिए मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI MATCH PREVIEW: पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

कुछ ऐसा रहा वेस्टइंडीज के पहली पारी का हाल

भारत (Team India) के 518 रनों के पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 248 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान एलिक अथानाज़े ने सबसे अधिक 41 रन वहीं शाई होप ने 36 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कुलदीप यादव फाइव विकेट हाल लेने में कामयाब रहे और रविंद्र जडेजा के नाम भी तीन सफलताएं लगीं।

जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर Team India

दिल्ली में जारी इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) अब जीत के बेहद ही करीब आ पहुंची चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे दिन बस 8 विकेट चटकाने हैं और वह मुकाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 97 रन बनाने में कामयाब रहती है तो वह भारत को कुछ टारगेट देगी और फिर इंडिया को टारगेट को चेस करना होगा। यानी कुल मिलाकर दिल्ली टेस्ट का डे 4 काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच कहाँ देख सकते हैं?

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी दूसरा टेस्ट मैच जिओ हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसने जीता था?

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने एक पारी और 140 रन से जीता था।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव के 5 विकेटों ने खत्म कर दिया इन 2 स्पिनर्स का करियर, अब शायद कभी नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!