IND vs WI – पाठकों! भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। दरअसल, यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि साल 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया (Team India) अपने घरेलू मैदान पर कैरेबियाई टीम की मेजबानी कर रही है।
लेकिन इससे पहले इस हाई-प्रोफाइल सीरीज से पहले अगर हम दोनों टीमों के बीच खेले गए हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें, तो नतीजे आपको हैरान कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है।
100 मुकाबलों का इतिहास
आकड़ो के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1948 में खेला गया था। हालांकि, भारत (Team India) को इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता में पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरे 25 साल इंतजार करना पड़ा। बता दे टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहली बार 1971 में हराया। तो वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 100 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है।
Also Read – मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार, टीम इंडिया के सामने रख दी नामुमकिन शर्त!
- भारत (Team India) ने अब तक 23 मैच जीते हैं।
- वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है।
- जबकि 47 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
लिहाज़ा, इन आंकड़ों से साफ होता है कि टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दशकों में वेस्टइंडीज का दबदबा भारत पर ज्यादा रहा।
घरेलू मैदान पर भारत का रिकॉर्ड
इसके अलावा साल 1948 से 2018 के बीच भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कुल 47 टेस्ट मैच खेले। इसमें भारत (Team India) ने 13 मैच जीते, जबकि 14 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बाकी 20 मुकाबले ड्रॉ रहे। हालांकि शुरुआती दौर में कैरेबियाई टीम भारत (Team India) पर भारी पड़ी, लेकिन पिछले तीन दशकों में भारत का दबदबा बढ़ा है।
21 साल से अपराजित भारत
साथ ही याद दिला दे वेस्टइंडीज ने भारत (IND vs WI) को आखिरी बार साल 2002 में हराया था, जब सबीना पार्क, जमैका में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 23 टेस्ट मुकाबलों में भारत अपराजित रहा है।
- इनमें से 14 मैच भारत ने जीते हैं।
- जबकि 9 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
मतलब कि पिछले दो दशकों से भारत का पलड़ा कैरेबियाई टीम पर पूरी तरह भारी रहा है।
भारत का 25 साल का लंबा इंतजार
बता दे वेस्टइंडीज (IND vs WI) को कभी दुनिया की सबसे खतरनाक टीम माना जाता था। क्योंकि 1960 से लेकर 1990 तक इस टीम का वर्चस्व क्रिकेट जगत पर रहा। जिसमें विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड, कर्टली एम्ब्रोस और कोर्टनी वॉल्श जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बदौलत वेस्टइंडीज लगभग हर टीम को मात देती थी। लिहाज़ा, यही वजह थी कि भारत को 1948 से लेकर 1971 तक यानी पूरे 25 साल अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार करना पड़ा।
वर्तमान में वेस्टइंडीज का संघर्ष
लेकिन आज के समय में वेस्टइंडीज अपनी खोई हुई साख और वर्चस्व को वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है। बता दे जो टीम कभी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों को आसानी से हरा देती थी, अब वही टीम नेपाल और बांग्लादेश जैसी उभरती टीमों से भी हार रही है। लिहाज़ा, इस बार भारत का दौरा कर रही कैरेबियाई टीम (IND vs WI) पर दबाव ज्यादा होगा क्योंकि उन्हें अपनी पुरानी छवि को बचाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना ही होगा।