Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट जीतकर भारत को WTC में ताबड़तोड़ फायदा, अब ये 2 टीमें के बीच हो सकती WTC फाइनल की जंग

IND vs WI: India gains a massive advantage in the WTC after winning the Ahmedabad Test, now the WTC final could be between these two teams.

WTC 2027: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच अब समाप्त हो चुका है। इस मैच को इंडियन क्रिकेट टीम ने एक पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के पॉइंट्स टेबल में भी काफी फायदा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम इस समय किस नंबर पर है और WTC 2027 फाइनल में हमें किन दो टीमों की टक्कर देखने मिल सकती है।

1 एक पारी और 140 रन से भारत ने जीता मैच

Team India
Team India

भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोस्टन चेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए बेहद ही गलत साबित हुआ। चूंकि उनकी टीम फर्स्ट इनिंग्स में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 162 रन ही बना सकी। इस बीच इसकी ओर से जस्टिन ग्रीव्स (32) और शाई होप (26) ने सबसे अधिक रन बनाए। वहीं इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने क्रमश: 4 और 3 विकेट लिए।

इसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 448-5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस बीच ध्रुव जुरेल ने सबसे अधिक 125 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोस्टन चेस ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए। उनके अलावा खारी पियरे, जेडेन सील्स और जोमेल वारिकन ने भी एक-एक सफलता अर्जित की।

विंडीज टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 146 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान एलिक अथानाज़े ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सेकंड इनिंग्स में रविंद्र जडेजा का तहलका देखने को मिला। उन्होंने चार विकेट चटकाए। इसके चलते इंडियन टीम ने इस मैच को एक पारी और 140 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, इन 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी बादशाहत

तीसरे स्थान पर है टीम इंडिया

ICC World Test Championship 2025-2027 - Points Table
ICC World Test Championship 2025-2027 – Points Table

मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीसरे स्थान पर है। इस समय इंडिया के कुल पॉइंट्स 40 वहीं परसेंटेज रेटिंग पॉइंट्स 55.56 है। इस मैच से पहले इंडियन टीम के पॉइंट्स 28 और परसेंटेज रेटिंग पॉइंट्स 46.67 था। अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज का दूसरा मैच भी जीत जाती है तो उसके कुल पॉइंट्स 52 और प्रतिशत रेटिंग पॉइंट 61.90 हो जाएंगे।

इन दो टीमों के बीच फाइनल होने के आसार

बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 (WTC 2027) का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा और इस फाइनल में हमें इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की एक बार फिर टक्कर देखने मिल सकती है, क्योंकि इंडिया एक के बाद एक मैच जीतते हुए आगे बढ़ रही है और ऑस्ट्रेलिया की तो आदत ही है मैच जीतने की।

इस समय ऑस्ट्रेलिया पूरे 100 परसेंटेज रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है और उसकी अगली टक्कर इंग्लैंड के साथ अपने ही घर पर होने वाली है। इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने मिलेगा और काफी आसार है कि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर ही काबिज रहेगी। ऐसे में अंत में हमें इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होने के आसार हैं।

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ पहला मैच किसने जीता?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ पहला मैच टीम इंडिया ने 160 रन से जीत लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब होगा?

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: चूमा हेलमेट, लहराया बल्ला, बजाई सिटी, पहली बार इस अनोखें अंदाज में केएल राहुल ने किया शतक सेलिब्रेशन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!