IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) क्रिकेट टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को भारतीय टीम ने एक पारी वह 140 रनों से जीत लिया है। इंडिया ने इस मैच में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और ढाई दिन के अंदर ही मैच खत्म कर डाला। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से पारी दर पारी बात करते हैं।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया था फैसला

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND VS WI) के बीच हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोस्टन चेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फर्स्ट इनिंग्स में उनकी टीम 10 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। इस बीच इसकी ओर से जस्टिन ग्रीव्स और शाई होप ने सबसे अधिक रन बनाए। ग्रीव्स ने 32 वहीं होप ने 26 रन की पारी खेली। इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने क्रमश: 4 और 3 विकेट लिए।
भारत ने बनाए 448-5 रन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 128 ओवर बल्लेबाजी कर 448-5 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने सबसे अधिक 125 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शतक वहीं कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोस्टन चेस सबसे अधिक दो विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके अलावा खारी पियरे, जेडेन सील्स और जोमेल वारिकन ने भी एक-एक सफलता अर्जित की।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 26 वर्षीय कप्तान, 36 वर्षीय उपकप्तान
146 रन पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं आए और यह टीम 45.01 ओवर में 146 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान एलिक अथानाज़े ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने एक बार फिर 25 रनों की पारी खेली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सेकंड इनिंग्स में रविंद्र जडेजा का तहलका देखने को मिला।
उन्होंने चार विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज तीन, कुलदीप यादव दो और वाशिंगटन सुंदर एक विकेट लेने में सफल रहे। इसके बदौलत भारत ने इस मुकाबले को एक पारी और 140 रनों से जीत लिया।
A COMPREHENSIVE WIN FOR INDIA. pic.twitter.com/2eSegVTuaa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2025
रविंद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन की पारी खेलने के अलावा कुल चार विकेट भी चटकाए। इस मैच में सिराज ने भी कुल 7 विकेट लिए और इंडिया की जीत में अहम रोल अदा किया।