IND vs WI, 1st Test Day 1 Stats: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार (2 अक्टूबर) से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें भारत की पकड़ मजबूत लग रही है।
अहमदाबाद टेस्ट (IND vs WI Ahmedabad Test) के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जिसके कारण वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उसके बाद, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का कमाल देखने को मिला।
IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट (IND vs WI Ahmedabad Test) के पहले दिन का हाल कैसा रहा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs WI) में टॉस का नतीजा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के पक्ष में नहीं रहा और कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला कुछ खास साबित नहीं हुआ और शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए, जिसके कारण पूरी टीम 44.1 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वेस्टइंडीज की पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला। इन दोनों के खाते में 7 विकेट गए, जिसमें सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके। वहीं कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन इसके बाद, यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। जायसवाल का विकेट 68 के स्कोर पर गिरा और उनके बल्ले से 54 गेंदों में सात चौकों की मदद से 36 रनों की पारी आई। साई सुदर्शन सिर्फ 7 रन ही बना पाए और 90 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
हालांकि, फिर केएल राहुल (53*) ने मोर्चा संभाला और कप्तान शुभमन गिल (18*) ने भी उनका साथ दिया। खेल समाप्ति से पहले राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। स्टंप्स तक भारत ने 121/2 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के स्कोर से टीम इंडिया अभी 41 रन पीछे है।
That’s Stumps on Day 1!
KL Rahul (53*) leads the way for #TeamIndia as we reach 121/2 👍
Captain Shubman Gill (18*) is in the middle with him 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @klrahul | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BCfpGs7OV7
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
अहमदाबाद में IND vs WI टेस्ट के पहले दिन बने 10 बड़े रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन रनों के लिहाज से ज्यादा अच्छा नहीं रहा, फिर भी कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड बने, जिनमें से 10 के बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।
1. वेस्टइंडीज के खैरी पियरे ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में अपना टेस्ट डेब्यू किया। इससे पहले उन्होंने अपना टी20 और वनडे डेब्यू भी इंडिया में भारत के खिलाफ किया था। इस तरह क्रिकेट इतिहास में भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू के मामले में जो रुट के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए।
2. शुभमन गिल का टॉस के मामले में बुरा समय जारी है। गिल ने जब से टेस्ट कप्तानी संभाली है तब से वह लगातार छठी बार टॉस हार गए हैं। इस मामले में गिल ने न्यूजीलैंड के टॉम लैथम की बराबरी कर ली है।
3. जॉन कैम्पबेल ने भले ही 8 रन की छोटी पारी खेली लेकिन उन्होंने टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वेस्टइंडीज के लिए ऐसा करने वाले वह 60वें बल्लेबाज बने।
4. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 4/40 के आंकड़े दर्ज किए, यह भारत में उनका टेस्ट में बेस्ट परफॉरमेंस है।
5. भारत में सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी ने 2267 गेंदों में इस कारनामे को अंजाम दिया था लेकिन बुमराह ने सिर्फ 1746 गेंदें ली । वहीं, बुमराह ने घरेलू टेस्ट में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ के 24 पारी वाले रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
6. वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 44.1 ओवर ही टिक पाई, यह भारत में किसी भी मेहमान टीम द्वारा पहली पारी में दूसरे सबसे कम खेले गए ओवर हैं। इससे पहले 2019 में ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 30.3 ओवर में सिमट गई थी।
7. भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं। यह भारत में उनका टेस्ट में 12वां फिफ्टी प्लस का स्कोर है।
8. केएल राहुल का यह टेस्ट में 26वां फिफ्टी प्लस का स्कोर है और वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले ओपनर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
9. यशस्वी जायसवाल के डेब्यू के बाद से भारत ने 25 टेस्ट खेले हैं और वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जो इन सभी में खेले हैं।
10. मोहम्मद सिराज (31 विकेट) ने साल 2025 में WTC के मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (29) विकेट को पीछे छोड़ दिया है।
FAQs
IND vs WI अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए?
IND vs WI पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल कितने बजे से शुरू होगा?
यह भी पढ़ें: IND vs WI, MATCH HIGHLIGHT: 35 चौके 0 छक्के, 12 विकेट….. वेस्टइंडीज ढेर, तो दहाड़े भारतीय खिलाड़ी