Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs WI, STATS PREVIEW: अहमदाबाद टेस्ट में बन जाएंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स, कप्तान गिल ऐसे करने वाले बन जायेंगे पहले भारतीय

India vs West Indies

IND vs WI, STATS PREVIEW: एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद, टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है। अब उसकी अगली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज है। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की दूसरी और घर पर पहली है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

अहमदाबाद में खेला जाएगा IND vs WI के बीच पहला टेस्ट

IND vs WI पहला टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

अगस्त की शुरुआत में इंग्लैंड दौरा खत्म करने के बाद से ही टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में खेलती हुई नहीं नजर आई। उसने सिर्फ बीच में एशिया कप खेला, जो टी20 फॉर्मेट में था। इस टूर्नामेंट में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी खेले और उपकप्तानी की। गिल का प्रदर्शन एशिया कप में बल्ले से खास नहीं रहा लेकिन अब अहमदाबाद में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ उन पर सभी की नजर होगी।

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टीम इंडिया के लिए अब तक काफी अच्छा साबित हुआ है। इस मैदान पर भारत को काफी सालों से हार नहीं मिली है, ऐसे में उसका प्रयास वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन का होगा और टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।

IND vs WI के बीच पहले टेस्ट में बन सकते हैं 10 जबरदस्त रिकॉर्ड

जब भी दो टीमें क्रिकेट के मैदान पर कोई मैच खेलती हैं तो उनके द्वारा या फिर खिलाड़ियों के द्वारा कुछ ना कुछ बड़े रिकॉर्ड जरूर बनते हैं। ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट में भी ऐसे ही 10 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, जिनका जिक्र हम लेख में आगे करने जा रहे हैं:

1. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें उसे हार मिली थी। अगर टीम इंडिया ने आगामी टेस्ट जीत लिया तो इस वेन्यू पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उसकी पहली जीत होगी।

2. अहमदाबाद टेस्ट में अगर शुभमन गिल 246 रन बनाने में कामयाब रहे तो फिर वह टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के सबसे कम पारियों (17) में 1000 रन पूरा करने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। गिल ने 10 पारियों में 754 रन बनाए हैं।

3. भारत के लिए टेस्ट में रवींद्र जडेजा (3886) सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं। अगर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 96 रन बना लिए तो 18वें स्थान पर मौजूद मुरली विजय (3982) से आगे निकल जाएंगे।

4. वाशिंगटन सुंदर के नाम टेस्ट में 32 विकेट हैं। अहमदाबाद में अगर सुंदर ने 4 विकेट लिए तो फिर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पॉली उमरीगर (35), मुनाफ पटेल (35) और शार्दुल ठाकुर (33) से आगे निकल जाएंगे।

5. रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 23 विकेट लिए हैं। अगर अहमदबाद में उन्हें 9 विकेट मिले तो फिर वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में 15वें स्थान पर आ जाएंगे।

6. शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के तौर पर अभी तक 2 मैच जीते हैं। अगर अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत मिली तो फिर गिल भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वालों की लिस्ट में अनिल कुंबले (3 जीत) की बराबरी कर लेंगे।

7. अहमदाबाद में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक राहुल द्रविड़ (5) और सचिन तेंदुलकर (4) ने लगाए हैं। शुभमन गिल के नाम इस वेन्यू पर 3 शतक हैं। ऐसे में उनके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में द्रविड़ या फिर तेंदुलकर की बराबरी का मौका रहेगा।

8. वेस्टइंडीज ने भारत में अपना आखिरी टेस्ट 1994 में जीता था। ऐसे में अगर अहमदाबाद में उसे जीत मिली तो यह पिछले 31 साल में उसकी हिंदुस्तान में पहली टेस्ट जीत होगी।

9. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के अब तक 11 कप्तानों ने टेस्ट जीत दर्ज की है। अगर अहमदाबाद में भारत ने जीत हासिल की तो फिर गिल वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट जीत हासिल करने वाले 12वें भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

10. रवींद्र जडेजा के नाम 3886 टेस्ट रन हैं और अहमदाबाद में अगर उनके बल्ले से 114 रन आए तो फिर वह टेस्ट में 4000 रन पूरे करने वाले भारत के 18वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

FAQs

IND vs WI के बीच अहमदाबाद टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
IND vs WI के बीच अहमदाबाद टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
IND vs WI टेस्ट सीरीज में कितने टेस्ट खेले जाने हैं?
IND vs WI टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाने हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs WI टेस्ट सीरीज से पहले बुरी खबर, 6 दिग्गज क्रिकेटर्स हुए इंजर्ड, नहीं खेलेंगे मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!