IND vs WI: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) के दूसरे मुकाबले का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket team) 518 रनों का पीछा करते हुए अपने चार विकेट गंवा चुकी है। तो चलिए इस मैच के बारे में फटाफट विस्तार से बात करते हैं।
वेस्टइंडीज ने खोए 4 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे। डे टू पर टीम इंडिया (Team India) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 518 रन बना डाले। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 140 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से इस समय शाई होप 31 रन और टेविन इमलाच 14 रन पर खेल रहे हैं।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल
दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) महज दो रन बनाकर आउट हो गए। यानी वह 175 के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए।
भारत (Team India) ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से जो जोमेल वार्रिकन ने ओवरऑल तीन विकेट लिए। वहीं रोस्टन चेस भी एक सफलता अर्जित करने में कामयाब रहे।
𝐃𝐀𝐘 𝟐: 𝐒𝐓𝐔𝐌𝐏𝐒 🏏
West Indies struggle as they end Day 2 at 140/4 in Delhi. 🏟️🔻
They still trail by 378 runs with six wickets in hand! ⚡
Can the hosts bowl out Windies on Day 3 to enforce the follow-on? 🇮🇳🤔#INDvWI #Tests #Delhi #Sportskeeda pic.twitter.com/OalnGahGiK
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 11, 2025
अब तक कुछ ऐसा रहा है विंडीज बल्लेबाजों का प्रदर्शन
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अब तक 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं। डे टू में इसके लिए टॉप रन स्कोरर एलिक अथानाज़े रहे, जिन्होंने 41 रन बनाए। वहीं दूसरे बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल रहे, जिन्होंने 34 रन की पारी खेली।
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की ओर से रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी एक सफलता लेकर उनका साथ दिया। अब देखना होगा कि तीसरे दिन यह टीम कितने रन बनाएगी। अभी तो इस टीम का मैन फोकस मैच में किसी भी तरह से आगे बढ़ने और फॉलो ऑन बचाने का होगा।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच कहाँ देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसने जीता था?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, कई दिग्गज बड़े नाम बाहर, नए स्टार्स की एंट्री