IND VS WI: वेस्टइंडीज की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी जहाँ पर उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 2 मैचों की होगी, जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते है. ये सीरीज अक्टूबर 2025 में भारत में खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है.
भारतिय टीम इस सीरीज के साथ ही अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की अपने घर में शुरुआत करेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं डेब्यू
इस सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिल सकती है. अभिमन्यु पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग एलेवेन में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस सीरीज में उन्हें प्लेइंग एलेवेन में भी खेलने का मौका मिल सकता है.
जयदेव उनादकट की हो सकती है वापसी
डोमेस्टिक क्रिकेट में वर्षों से बेजान सी पिच पर विकेट लेने वाले गेंदबाज जयदेव उनादकट की भी टीम में वापसी हो सकती है. टीम इंडिया पिछले कुछ समय से प्लेइंग एलेवेन में एक लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर की तलाश में है जिसकी वजह से उनादकट को मौका दिया जा सकता है. उनादकट का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड भी अच्छा है और उन्हें भारतीय कंडीशन में विकेट कैसे लेने है इसका अंदाजा भी है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, बाबा इंद्रजीत, वाशिंगटन सुन्दर, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज.
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.