Ind W vs Pak W World Cup 2025: आज 5 अक्टूबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan women’s cricket team) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और यह फैसला उसने टॉस जीतकर किया है।
लेकिन असल में यह टॉस फिक्स लगा, क्योंकि पाकिस्तानी कप्तान टॉस हारने के बावजूद टॉस जीत गईं और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
Ind W vs Pak W वर्ल्ड मैच का टॉस हुआ फिक्स

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (Ind W vs Pak W) के बीच जारी मुकाबले में टॉस फिक्सिंग की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि जब टॉप उछला तो पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) ने टेल्स बोला।
लेकिन हेड्स आने के बावजूद वह टॉस जीत गईं और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी कुछ नहीं बोला, जिस वजह से हरमनप्रीत कौर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
She definitely said ‘tails’. How can they make mistakes like this? #indvpak pic.twitter.com/xuInUgvyIR
— d (@KoolKomorebi) October 5, 2025
फैंस लगा रहे फिक्सिंग का आरोप
इस समय सोशल मीडिया पर इस मैच के टॉस की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और हर कोई सवाल खड़े कर रहा है। फैंस लगातार कह रहे हैं कि यह टॉस फिक्स था। हालांकि ऐसा ही कुछ था या फिर सिर्फ सुनने में गलती हुई। यह तो मैच के बाद जब इस मैच का इवैल्यूएशन किया जाएगा तभी पता चल सकेगा।
कप्तानों ने नहीं किया हैंड सेक
भारत और पाकिस्तान (Ind W vs Pak W) महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी मुकाबले के दौरान टॉस के समय दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और हाथ न मिलने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और उससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच जो-जो कंट्रोवर्सी हुई थी, इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तानी महिला टीम से हाथ नहीं मिलाना है।
No handshake between Fatima Sana and Kaur at the toss. pic.twitter.com/1Q9Aa8Cak6
— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 5, 2025
FAQs
भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव कहां देखें?
क्या भारत बनाम पाकिस्तान महिला विश्व कप मैच में फिक्सिंग हुई थी?
यह भी पढ़ें: 35 छक्के-12 चौके……141 गेंद पर बनाए 314 रन, भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में जड़ दिया तिहरा शतक