India Squad For South Africa Test Series: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज की भी काफी चर्चा हो रही है। दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है।
वहीं, इस टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच भी भिड़ंत होनी है, जिसमें कई स्टार प्लेयर नजर आने वाले हैं।
WTC में अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी India
भारत (India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक दो सीरीज खेली हैं। पहली सीरीज उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जो 5 मैचों की थी। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। वहीं, अक्टूबर की शुरुआत में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की मेजबानी की और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
अब टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी में अपनी तीसरी टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। वहीं, दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही मैच भारत के लिए काफी अहम होंगे
इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई एक जबरदस्त टीम चुनने की तैयारी में है। हम आपको बताने जा रहे हैं कौन से 14 खिलाड़ी स्क्वाड में नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ India की कमान संभालना तय
बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र की शुरुआत से पहले शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया था। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा किया है। अब दक्षिण अफ्रीका की चुनौती सामने है। इस सीरीज में भी गिल ही टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। इतनी बड़ी सीरीज में उन्हें आराम नहीं दिया जा सकता है।
ऐसे में अगर कोई इंजरी की समस्या नहीं हुई तो पूरी उम्मीद है कि शुभमन गिल ही हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी के मोर्चे पर हो सकता है बदलाव
टीम इंडिया की उपकप्तानी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने की थी। वहीं, उससे पहले वाली सीरीज में ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिली थी। हालांकि, जब जडेजा को उपकप्तान बनाया गया था तो उस समय पंत मौजूद नहीं थे। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ की वापसी होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि उन्हें इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है।
ऐसे में शायद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी की भूमिका से मुक्त कर दिया जाए और एक बार फिर से हमें ऋषभ पंत ही इस भूमिका में नजर आ सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों की दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए India के स्क्वाड में हो सकती है वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बल्लेबाज सरफराज खान और करुण नायर के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी चयनकर्ता मौका दे सकते हैं। सरफराज को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना गया था। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के माध्यम से मैदान में वापसी की है और पहले से ज्यादा फिट भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें चुना जा सकता है।
दूसरी तरफ करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था लेकिन वहां खराब प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, अब उनकी वापसी हो सकती है, क्योंकि काफी लोगों का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के कारण करुण को कम से एक और सीरीज में खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए।
बात की जाए मोहम्मद शमी की तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना गया है। कुछ समय पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शमी को लेकर कहा था कि उन्होंने पिछले कुछ साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है और उनकी फिटनेस की भी जानकारी नहीं मिली है।
इस पर शमी ने पलटवार किया था और खुद को पूरी तरह फिट बताया था। वहीं, उन्होंने हाल ही में रणजी में बंगाल की तरफ से पहले ही मैच में 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।
जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद, एशिया कप में वापसी करते नजर आए। इसके बाद, उन्होंने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लिया और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में नजर आएंगे।
ऐसे में बुमराह के वर्कलोड और घरेलू कंडीशन में उनकी जरूरत को आवश्यक ना समझते हुए, चयनकर्ता उन्हें आराम दे सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी नजर आ सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत का संभावित 14 सदस्यीय स्क्वाड है, जो लेखक ने अपनी पसंद का चुना है। BCCI द्वारा जब स्क्वाड घोषित किया जाएगा तो वो इससे अलग भी हो सकता है।
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कब से होगा?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन 3 खिलाड़ियों की India के स्क्वाड में वापसी हो सकती है?
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने की Team India के हेड कोच की घोषणा, 2027 वर्ल्ड कप तक इस दिग्गज के पास रहेगी बागडोर