India: टीम इंडिया (India) मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहाँ पर इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड और इंडिया के दरमियान 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है जिसमें इंग्लैंड टीम अभी बढ़त बनाये हुए है. इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. जबकि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का होम सीजन शुरू हो जायेगा, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम साल के अंत में भारत का दौरा करेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs AFR) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने अभी से ही संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. तो चलिए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किनका पत्ता कट सकता है.
चेन्नई और मुंबई के खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह बनायीं जा सकती है. मुंबई और चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीम है क्योंकि भारतीय टीम में उनके कई खिलाड़ी खेलते है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी चेन्नई और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
शुभमन संभालेंगे India की कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम की कमान शुभमन गिल के पास रहेगी. गिल को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के पहले टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. जहाँ उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी से भी सभी को काफी प्रभावित किया है. गिल ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है जो इंग्लैंड में क्लीन स्वीप का सपना देख रहे थे. साउथ अफ्रीका की टीम 6 सालों के बाद भारत में टेस्ट सीरीज के लिए खेलने आ रही है. गिल होम सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे.
मुंबई के 3 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का अहम हिस्सा है. उनके साथ लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे तिलक वर्मा और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को मौका दिया जा सकता है.
चेन्नई के खिलाड़ी भी हो सकते है हिस्सा
चेन्नई के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा है. जडेजा इंग्लैंड सीरीज में भी टीम इंडिया के साथ है और उनके साथ घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे अंशुल कम्बोज को मौका दिया जा सकता है. जबकि चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रित बुमराह, अश्वनी कुमार, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव।
नोट: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।
Also Read: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का ऐलान, 2 विदेशी के साथ 3 भारतीयों को मौका