Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, शार्दुल-रेड्डी-कृष्णा बाहर

India's 15-member team revealed for the test series against South Africa, Shardul-Reddy-Krishna out

India: भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय लिखे जाने की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, लंबे समय से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली भारतीय टेस्ट टीम में अब नए कप्तानों का आगमन संभव है। साल 2025 के अंत में जब साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी, तो यह सीरीज़ कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो सकती है।

इस सीरीज में पहली बार दो युवा सितारे भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करते हुए दिख सकते हैं। वो दो खिलाड़ी कौन होने आइये जानते है? 

साउथ अफ्रीका की भारत यात्रा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, शार्दुल-रेड्डी-कृष्णा बाहर 1

बता दे क्रिकेट कैलेंडर के अनुसार, नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी, जहाँ दोनों टीमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ खेलेंगी। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहेगा टेस्ट सीरीज, क्योंकि इसमें भारतीय क्रिकेट के भविष्य की कप्तानी का चेहरा तय हो सकता है।

गिल कर सकते है कप्तानी 

जैसा कि आपको पता है कि, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे है। बता दे गिल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है और ये लंबे समय तक टेस्ट टीम में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

इसका मतलब साफ़ है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ही कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है ।  

पंत कर सकते है उपकप्तानी 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में कप्तानी गिल को सौंपी गयी है तो उप कप्तानी ऋषब पंत के हाथ में है।  बता दे ऋषभ पंत ने भी इंग्लैंड दौरे पर अभी तक गिल के साथ मिलकर बेहतरीन निर्णय लिए हैं। ऋषभ पंत के बारे में कहा जा रहा है कि, ये आगामी कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की उपकप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

मतलब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती हैं। 

शार्दुल-रेड्डी-कृष्णा हो सकते है बाहर

इसके अलावा मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में कुछ खिलाडियों का प्रदर्शन देख कर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने बाली 2 टेस्ट सीरीज़ से बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है।

और जिन खिलाड़ियों की हम बात कर रहे है उनके नाम शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा है। बाहर होने की वजह की बात करें तो ये तीनो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए है। 

2023 की बराबरी, अब भारत में पलट-वार का मौका

याद दिला दे भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही थी। उस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी, और टीम ने एक शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका में इतिहास रचा था।

हालांकि दूसरा मैच हारकर भारत सीरीज अपने नाम नहीं कर सकता था। लेकिन इस बार बात अलग है क्योंकि इस बार मुकाबला भारत की घरेलू परिस्थितियों में होगा, जहां भारतीय स्पिन अटैक और बल्लेबाज़ी को अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि भारत इस बार 2-0 से क्लीन स्वीप कर सकता है।

साउथ अफ्रीका के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन।

डिस्क्लेमर: यह संभावित टीम और विश्लेषण लेखक की निजी राय पर आधारित है। BCCI ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है।

Also Read: नायर-प्रसिद्ध की छुट्टी, तो गंभीर ने 2 दिग्गजों की कराई वापसी, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!