Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए इंडिया A हुई स्पष्ट, अय्यर(कप्तान), अभिषेक, ईशान, पराग, बिश्नोई, खलील….

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए India A हुई स्पष्ट, अय्यर(कप्तान), अभिषेक, ईशान, पराग, बिश्नोई, खलील....

India A Squad For South Africa ODI Series: भारत को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी नवंबर-दिसंबर में करनी है। इस दौरान दोनों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। दौरे की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और अंत 19 दिसंबर को होना है।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम के आने से पहले उनकी ए टीम को भारत का दौरा करना है। दक्षिण अफ्रीका ए को इंडिया ए (India A vs South Africa A) के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारत में इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए की होगी टक्कर

दक्षिण अफ्रीका ए के भारत दौरे पर इंडिया ए का सामना रेड बॉल और व्हाइट बॉल के मैचों में होगा। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद 3 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज होगी। टेस्ट सीरीज का आयोजन बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होना है। इसका पहला मैच 30 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच 6 नवंबर से खेला जाएगा।

इसके बाद, इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच 3 वनडे मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 19 नवंबर से शुरू होगा। इस अनाधिकारिक वनडे सीरीज का टकराव भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 से 18 नवंबर की बीच कोलकाता में खेले जाने वाले टेस्ट से टकराव होगा।

India A के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड किए घोषित

India A के खिलाफ सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने स्क्वाड किए घोषित

भारत दौरे पर इंडिया ए के खिलाफ होने वाले रेड और व्हाइट बॉल मुकाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के स्क्वाड घोषित कर दिए गए हैं। दोनों स्क्वाड की कमान 29 वर्षीय मार्क्स एकरमन को सौंपी गई है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। वहीं, टेस्ट स्क्वाड के साथ पाकिस्तान दौरे पर शामिल जुबैर हमजा और प्रेनेलन सुब्रायन को भी अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ए में शामिल किया गया है।

इंडिया ए के खिलाफ होने वाले दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी खेलते नजर आएंगे। बावुमा इंजरी के कारण काफी समय से मैदान से दूर हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले वह खुद को गेम टाइम देने के लिए इंडिया ए के खिलाफ खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका ए का टेस्ट स्क्वाड: मार्कस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (केवल दूसरा मैच), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिमंड्स, त्सेपो न्डवांडवा, जेसन स्मिथ, टियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ

दक्षिण अफ्रीका ए का वनडे स्क्वाड: मार्कस एकरमैन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, ब्यॉर्न फॉर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगीटर, लुहान ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केसिले, जेसन स्मिथ, कोडी यूसुफ

वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका ए ने अपने दोनों स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। हालांकि, इंडिया ए का स्क्वाड अभी नहीं आया है लेकिन पूरी उम्मीद है कि ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कानपुर में खेली गई अनाधिकारिक वनडे सीरीज में शामिल थे।

कप्तानी की बागडोर एक बार फिर से श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। वहीं, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग और खलील अहमद जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के भी नजर आने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए India A का संभावित स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह

नोट: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लेखक ने इंडिया ए का 15 सदस्यीय स्क्वाड अपनी पसंद का चुना है। यह आधिकारिक स्क्वाड नहीं है। 

FAQs

South Africa A और India A के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
South Africa A और India A के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होनी है।
India A को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ कितने मुकाबले वनडे सीरीज में खेलने हैं?
India A को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मुकाबले वनडे सीरीज में खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: Australia vs India, 1st ODI MATCH PREVIEW: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!