चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हालिया मुकाबला भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 6 विकेटों से शानदार जीत हासिल की है और अब भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब पहुँच रही है।
लेकिन इसके साथ ही अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पाकिस्तान का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन अगर हम आपको कहें कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान से बाहर नहीं हुई है और एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने दिखाई देंगी।
Champions Trophy से बाहर नहीं हुई पाकिस्तान!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है और भारतीय टीम के नाम अब 2 मैचों में 2 जीत हो गई है। लेकिन पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुल पाया है और कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान बाहर हो गई है। लेकिन अगर पाकिस्तान टीम अपना आगामी मैच बड़े अंतर से जीत लेती है और इसके साथ ही बांग्लादेश को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी और टीम इंडिया को भी अपने मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। अगर ये सभी समीकरण सही से बैठते हैं तो फिर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
दोबारा हो सकती है Champions Trophy में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अगर ऊपर बताए गए सभी समीकरण सही बैठते हैं तो फिर पाकिस्तान की टीम नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल के मुकाबले मे शानदार जीत हासिल करती है तो टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। वहीं भारतीय टीम भी सेमीफाइनल के मुकाबले को अपने नाम कर फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
ऐसी परिस्थिति में भारत और पाकिस्तान के दरमियान 8 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) क्या फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच एक बार और फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है और उस मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें – भारत छोड़ अमेरिका से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए भी फ्लॉप हो रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता