India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 का रोमांच शुरू होने में अब बस एक दिन का समय शेष रह गया है। इन दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की सीरीज का आगाज होना है। सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमने वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।
पहले T20 मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 क्या होंगी, इस पर भी सभी की नजर है। हम आपको इसकी जानकारी देंगे लेकिन उससे पहले सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
T20 सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड

भारत ने T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना था। जब स्क्वाड की घोषणा हुई थी तो उपकप्तान शुभमन गिल का चयन फिटनेस पर निर्भर था लेकिन अब गिल पूरी तरह फिट हो गए हैं और सीरीज के पहले ही मैच से उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अन्य किसी को भी इंजरी की समस्या नहीं है और सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं।
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका ने T20 सीरीज के लिए जो स्क्वाड चुना था, उसमें उन्हें बदलाव करना पड़ा है। पहले टोनी डी जॉर्जी और क्वेना मफाका को सिलेक्ट किया गया था लेकिन ये दोनों ही इंजरी की वजह से बाहर हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने जॉर्जी के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी को नही चुना लेकिन मफाका की जगह लुथो सिपामला को शामिल किया है।
आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के स्क्वाड पर:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स
पहले T20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में टीम इंडिया का प्रयास मजबूत प्लेइंग 11 उतारने का होगा, ताकि सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की जा सके। इसी वजह से संजू सैमसन और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, जो ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के आखिरी मैच नहीं खेले थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी मौका मिलने की उम्मीद है, जो इंजरी से वापसी कर रहे हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
T20 के लिए दक्षिण अफ्रीका के पास भी कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन सभी को मिलकर एकजुट प्रदर्शन करना होगा। कप्तान एडेन मार्करम के क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे युवाओं को भी मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे फिट होकर वापस आ गए हैं, ऐसे में उन्हें भी शामिल किया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिच नॉर्ट्जे, लुंगी नगीडी