Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

TEST-ODI-T20I के लिए भारत के 3 अलग-अलग कीपर का ऐलान, यहाँ भी गंभीर ने खेला ‘SPLIT GAME’

India announces three different keepers for Test, ODI, and T20I; Gambhir plays the 'split game' here too.

Team India: जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच बने हैं। तब से हर फॉर्मेट की टीम दूसरे फॉर्मेट की टीम से काफी अलग नजर आ रही है।

अब तक तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी कर रहे थे और अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग विकेटकीपर का भी ऐलान कर दिया गया है। तो आइए तीनों फॉर्मेट के टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर कौन-कौन हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

यह तीन खिलाड़ी करेंगे विकेटकीपिंग

Wicket keeper

टी20 फॉर्मेट

इस समय भारत (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन (Sanju Samson) संभाल रहे हैं और संजू सैमसन ही आने वाले मैचों में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। संजू सैमसन ने लास्ट कुछ समय से बतौर विकेटकीपर और बतौर बल्लेबाज काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस वजह से उन्हें हम लगातार भारत के लिए विकेटकीपिंग करते देख सकते हैं।

शॉर्टेस्ट फॉर्मेट में अब तक उन्होंने 32 कैच पकड़ने के अलावा 7 स्टंपिंग की है। उन्होंने इस दौरान 42 पारियों में 993 रन भी बनाए हैं। उनका औसत 26.13 और स्ट्राइक रेट 147.98 का रहा है। उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

वनडे फॉर्मेट

50 ओवर फॉर्मेट में इस समय भारत (Team India) के विकेटकीपर का रोल अदा कर रहे हैं केएल राहुल। केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 85 मैचों की 79 परियों में 3043 वनडे रन बनाए हैं। उन्होंने 49.08 की औसत और 88.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।

बात करें उनके विकेटकीपिंग की तो उन्होंने 8 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है और ओवरऑल 71 कैच लपके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अखा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ….’ वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेंड को फॉलो करते हुए पाकिस्तान को लगाई मिर्ची

टेस्ट फॉर्मेट

सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट फॉर्मेट में इस समय विकेटकीपर का रोल अदा कर रहे हैं ऋषभ पंत। 27 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए 82 पारियों में 3427 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 15 स्टंपिंग की है और 156 कैच लपके हैं। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का इस समय कोई तोड़ नहीं है और यही हमें आने वाले कई सालों तक टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नजर आने वाले हैं।

पंत ने टेस्ट में 44.50 की औसत और 74.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने 8 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। वह इस समय भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के उपकप्तान का भी रोल अदा कर रहे हैं। ऐसे में वह कम से कम WTC 2027 साइकिल तक कही नहीं जाने वाले।

FAQs

संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में कितने रन बनाए हैं?

संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में 993 रन बनाए हैं।

केएल राहुल ने वनडे इंटरनेशनल में कितने रन बनाए हैं?

केएल राहुल ने वनडे इंटरनेशनल में 3043 रन बनाए हैं?

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 3427 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के इन 2 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, नहीं तो न्यूजीलैंड के तरह कर सकते घर आकर क्लीन स्वीप

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!