WTC

WTC: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजरे इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पर हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते होंगे।

WTC में पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा

Rohit Sharma

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम के खिलाफ हार के बाद पाक टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की राहें पाकिस्तान के लिए बिल्कुल बंद हो चुकी हैं। जिसका फायदा भारतीय टीम को हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले वें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज हार चुके हैं। जिसकी वजह से उनके खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

WTC, Photo: ICC

WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका 2023-25 में पहले स्थान पर हैं। टीम इंडिया इस समय अंक तालिका में 74 अंको के साथ और 68 से अधिक के जीत प्रतिशत साथ पहले स्थान पर है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम नीचे दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है और उनका जीत प्रतिशत 62 से अधिक है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले बार टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच खेली जाएगी 5 टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम को इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को कंगारुओं के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WTC 2025 फ़ाइनल की तारीख आई सामने, भारत के सामने इस टीम का होना तय, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड