India's C team will go to Afghanistan to play 3 T20 matches, Ishan Kishan is the captain, only KKR-SRH-RR players are included in the squad, MI players are on leave

(India): भारतीय टीम अगले साल अफ़ग़ानिस्तान का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया (India)और अफ़ग़ानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इस टी20 सीरीज में 3 टी20 मुकाबले खेले जाने है. ये सीरीज अगले साल सितम्बर में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

हालाँकि इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने अभी से अपनी संभावित टीम का चयन कर लिया है. सेलेक्टर्स इस टूर को बेंच स्ट्रेंथ परखने के लिहाज से देख रहे है इसलिए इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम किस प्रकार दिख सकती है.

ईशान किशन की हो सकती हैं India में वापसी

3 टी20 खेलने अफ़ग़ानिस्तान जाएगी भारत की C टीम, ईशान किशन कैप्टन, स्क्वाड में सिर्फ KKR-SRH-RR के प्लेयर शामिल, MI वालों की छुट्टी 1

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट के बीच साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे में लड़ाई हो गयी थी जिसके बाद ईशान किशन मेन्टल फटीग का बहाना बनाकर वापस दौरा छोड़कर भारत आ गए थे. उसके बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिसके चलते उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी बीसीसीआई ने छीन लिया था.

ईशान को बनाया जा सकता हैं कप्तान

हालाँकि अब उन्होंने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में वापसी की है बल्कि उसमें शानदार प्रदर्शन भी किया है जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टेस्ट मैचों में लिए टीम में चुना गया था. अब एक बार फिर उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में न सिर्फ वापसी हो सकती है बल्कि उन्हें कप्तान भी बनाया जा सकता है.

रियान पराग भी कर सकते हैं वापसी

वहीँ इस सीरीज में रियान पराग भी वापसी कर सकते है. रियान पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके है इसलिए वो भी टीम में जगह बना सकते है.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

ईशान किशन (कप्तान& विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अंगकृश रघुवंशी, अभिनव मनोहर, रियान पराग, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, तुषार देशपांडेय, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मालिक.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलने के बाद ये बड़ा टूर्नामेंट खेलेगा भारत, गंभीर नहीं ये वर्ल्ड चैंपियन बना हेड कोच