चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत हो चुकी है और ग्रुप ए के पहले राउंड के सभी मुकाबले ख़त्म हो गए है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूज़ीलैंड ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है, जबकि बांग्लादेश और होस्ट नेशन पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान में लम्बे अरसे के बाद कोई आईसीसी इवेंट खेला जा रहा है लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान के पहले दौर से ही बाहर होने की आशंका लग रही है. भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है और वो सेमीफइनल में भी पहुँचते हुए दिख रही है लेकिन उन्हें सेमीफइनल में सावधान रहना होगा वरना ये टीम एक बार फिर भारतीय टीम का ख़िताब जीतने का सपना तोड़ सकती है.
Champions Trophy में ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकती हैं सेमीफइनल में भिड़त
आपको बता दें, कि ग्रुप ए से भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और उनके अगले दो मुकाबले न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के साथ है. टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए उनका सेमीफइनल जाना तय है लेकिन सेमफिनॉल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने बहुत बार भारतीय टीम का ख़िताब जीतने का सपना तोडा है.
ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो बार तोडा था भारत का सपना
साल; 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार 10 जीत के चले आ रहे अभियान को ख़त्म करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने उसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम को हराया था और अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था. 2023 में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय फैंस और क्रिकेटर्स का दिल दो बार तोड़ दिया था.
नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हैं भारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉकआउट स्टेज में जाकर उनको हराना लगभग असंभव हो जाता है. भारतीय टीम भी सेमीफइनल और फाइनल में काफी डरकर खेलती है और यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया लगातार बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम को हराती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में अब तक 6 बार आमने सामने आये है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है और उन्होंने 4 मुकाबले जीते है जबकि भारतीय टीम सिर्फ दो मैच ही जीत पायी है. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2011 में हुए क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसके बाद से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट में नहीं हराया है.
Also Read: दूसरा उन्मुक्त चंद बना ये क्रिकेटर, भारत को धोखा देकर अमेरिका की टीम से खेलने का किया फैसला