Indian T20 Team Captain Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव बीते कुछ समय से बेहद ही खराब फार्म में चल रहे हैं। सूर्या ने लास्ट 20 पारियों में एक भी 50 प्लस स्कोर नहीं किया है। उनके बल्ले से इस दौरान महज 13 की औसत से रन आए हैं, जिसकी वजह से उनकी टीम में जगह पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है उनके खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण और 20 पारियों पहले उनका क्या हाल था।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से आउट ऑफ फॉर्म हैं सूर्या

2024 टी20 वर्ल्ड कप (2024 T20 World Cup) के बाद से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आउट ऑफ फॉर्म चले गए हैं और इसका कारण है उन्हें कप्तानी मिलना। जब से वह कप्तान बने हैं, वह एक अलग प्रेशर में नजर आ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में उस तरह का पैनापन नहीं देखने को मिल रहा है, जो पहले देखने को मिलता था।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उनके बल्ले से महज दो बार 50 प्लस स्कोर आया है। हालांकि अंतिम 20 पारियों में तो वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं टच कर सके हैं। उनका इस दौरान बेस्ट स्कोर 47 रनों का है।
लास्ट 20 पारियों में रहा है Suryakumar Yadav का हाल बेहाल
भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अंतिम अर्धशतक साल 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था। हैदराबाद के मैदान में उन्होंने 75 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से वह लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं।
इस दौरान कई बार वह खाता तक नहीं खोल पाए हैं। सूर्या ने अंतिम 20 टी20आई पारियों में 237 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 13.37 और स्ट्राइक रेट 119.47 का रहा है, जोकि किसी भी तरह से उनके लेगेसी को डिस्क्राइब नहीं करता है।
Suryakumar Yadav in the last 20 T20is:
21 (17), 4 (9), 1 (4), 0 (3), 12 (7), 14 (7), 0 (4), 2 (3), 7* (2), 47* (37), 0 (3), 5 (11), 12 (13), 1 (5), 39* (24), 1 (4), 24 (11), 20 (10), 12 (11), 5 (4).
– 227 runs.
– 13.35 average.
– 119.47 strike rate. pic.twitter.com/oyXRsnUEl1— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2025
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमके नितीश कुमार रेड्डी, मध्य प्रदेश के खिलाफ हासिल कर ली हैट्रिक
कुछ ऐसे हैं उनके आंकड़े
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की ओर से डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 97 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 91 पारियों में 2771 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46 और स्ट्राइक रेट 167 का रहा है। सूर्या ने इस बीच 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 731 जबकि बतौर प्लेयर 2040 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान 36 मैचों की 33 पारियों में 731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.36 और स्ट्राइक रेट 153.24 का रहा है। उन्होंने 100 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। जबकि बतौर प्लेयर उन्होंने 61 मैचों की 68 पारियों में 2040 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत पहले से डबल यानी 43.40 और स्ट्राइक रेट 168.17 का है। उन्होंने 117 के बेस्ट स्कोर के साथ इस दौरान तीन शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।
FAQs
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल कितने शतक जड़े हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का कोहराम, 56 बॉल पर UAE के खिलाफ जड़ दिया शतक