चेन्नई टेस्ट जीत के साथ ही WTC फाइनल में भारत ने जगह की कंफर्म, अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से होगा FINAL 1

WTC: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसका पहला मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 280 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में जगह मजबूत कर ली है.

बता दें कि भारत ने इस मैच को अपने नाम कर WTC के तीसरे संस्करण के फाइनल के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ अब ये भी तय हो गया है कि आखिर भारत के साथ फाइनल में कौन सी टीम भिड़ने वाली है.

Advertisment
Advertisment

भारत का WTC फाइनल हुआ पक्का

दरअसल, टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर WTC फाइनल के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि टीम इंडिया को अभी अपने घर पर 4 टेस्ट मैच खेलने हैं और अगर इन सभी मैचों में भारत जीत हासिल करता है, तो उनका फाइनल पक्का हो जाएगा.

जिस तरह से टीम इंडिया फॉर्म में चल रही है उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इस बार के फाइनल में भी पहुँच सकती है. भारत को अपने घर पर अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसमें 3 मुकाबले खेले जाने हैं और इसमें भी भारत आसानी से जीत हासिल कर सकता है.

चेन्नई टेस्ट जीत के साथ ही WTC फाइनल में भारत ने जगह की कंफर्म, अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से होगा FINAL 2

ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम से होगा मुकाबला

अगर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति पर नजर डालें तो उन्हें अपनी अगली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेलनी है, जिसमें 5 मैच खेले जाने हैं. हालाँकि, उनके लिए सबसे अधिक चिंता का विषय ये है कि उन्हें ये श्रृंखला भारत के खिलाफ खेलनी है.

Advertisment
Advertisment

भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में घुसकर 2 बार लगातार टेस्ट सीरीज में हराया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम जो कि अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है, भारत के साथ फाइनल खेलती हुई दिखाई दे सकती है.

WTC 2023-25 की अंकतालिका

अगर WTC 2023-25 की अंकतालिका में नजर डालें तो इसमें फिलहाल भारतीय टीम फिलहाल पहले पायदान पर मौजूद है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि कीवी टीम यहाँ पर तीसरे स्थान पर है.

अगर आने आने कार्यक्रम पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है क्योंकि वे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं और अगर इसमें जीत हासिल करते हैं तो उनके लिए राह और भी आसान होने वाली है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN, STATS: भारत-बांग्लादेश मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बने अश्विन