टीम इंडिया (Team India) को 9 सितंबर से एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो यह टीम आसानी के साथ एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है। अगर भारतीय टीम इस बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर यह भारतीय टीम का नौवां खिताब होगा।
एशिया कप 2025 के बाद भी टीम इंडिया (Team India) को कई बड़ी टीमों के खिलाफ शृंखलाएं खेलनी हैं। इस दौरान भारतीय टीम को क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, एशिया कप के ठीक बाद भारतीय टीम को किन-किन शृंखलाओं में हिस्सा लेना है।
कुल 4 टेस्ट, 9 ओडीआई और 15 टी20आई मैच खेलेगी Team India

एशिया कप के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों की शृंखलाएं खेलनी हैं। भारतीय टीम को इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेना है और ये चारों ही टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतर्गत आएंगी। इसके साथ ही 9 ओडीआई मैच और 15 टी20आई मैचों में हिस्सा लेना है। इन मैचों के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप में खेलते हुए दिखाई देगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) के बारे में यह खबर आई है कि, अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ही घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज WTC 2025-27 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर WTC 2025-27 की अंकतालिका में स्थिति को सुधारने की कोशिश करेगी। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी Team India
अक्टूबर-नवंबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। ये ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि यह पहला मुकाबला होगा जब युवा खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ओडीआई-टी20आई सीरीज के लिए शेड्यूल
ODI Series
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी
T20I सीरीज
- पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
साउथ अफ्रीका से तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी Team India
ऑस्ट्रेलिया दौरे के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। इसमें भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के अंतर्गत आएगी और अगर भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल
टेस्ट
- पहला टेस्ट मैच – 14-18 नवंबर, कोलकाता
- दूसरा टेस्ट मैच – 22-26 नवंबर, गुवाहाटी
ओडीआई
- पहला वनडे मैच – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे मैच – 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे मैच – 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
टी20आई
- पहला टी20 मैच – 9 दिसंबर, कटक
- दूसरा टी20 मैच – 11 दिसंबर, चंडीगढ़
- तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर, धर्मशाला
- चौथा टी20 मैच – 17 दिसंबर, लखनऊ
- पाँचवाँ टी20 मैच – 19 दिसंबर, अहमदाबाद
जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई-टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
साल 2026 की शुरुआत में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में ओडीआई और टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। ओडीआई सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और दूसरा मुकाबला 14 जनवरी और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं टी20आई सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमशः 28 जनवरी और 31 जनवरी के दिन खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल
एकदिवसीय सीरीज
- पहला एकदिवसीय – 11 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा एकदिवसीय – 14 जनवरी, राजकोट
- तीसरा एकदिवसीय – 18 जनवरी, इंदौर
टी20आई श्रृंखला
- पहला टी20 – 21 जनवरी, वडोदरा
- दूसरा टी20 – 23 जनवरी, रांची
- तीसरा टी20 – 25 जनवरी, गुवाहाटी
- चौथा टी20 – 28 जनवरी, विशाखापत्तनम
- पाँचवाँ टी20 – 31 जनवरी, त्रिवेंद्रम
फरवरी-मार्च में टी20आई वर्ल्डकप में हिस्सा लेगी Team India
साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) को टी20आई वर्ल्डकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है। इस वर्ल्डकप के लिए अभी तक आईसीसी के द्वारा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी के द्वारा टी20आई वर्ल्डकप 2026 के लिए नवंबर 2025 तक में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी और हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुल 15 टीमों ने टी20आई वर्ल्डकप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के रूप में 4 ग्रुप में रखा जाएगा। इसके बाद हर एक ग्रुप की टॉप-2 टीमें टॉप-8 के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल का मुकाबला टॉप-4 टीमों के बीच खेला जाएगा और आखिरी में सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।