Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अंडर-19 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से चटाई धुल, जानें राहुल द्रविड़ के बेटे का क्या हुआ

IND Under-19 vs AUS Under-19
IND Under-19 vs AUS Under-19

IND Under-19 vs AUS Under-19: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आई है और इस दौरे पर टीम ओडीआई सीरीज खेल रही है। ये सीरीज दोनों ही देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसी ही शृंखलाओं से भविष्य के लिए स्टार तैयार होते हैं।

IND Under-19 vs AUS Under-19 ओडीआई सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से पटखनी दी है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अब इस शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम आसानी के साथ शृंखला को भी अपने नाम करते हुए दिखाई दे सकती है।

IND Under-19 vs AUS Under-19 मैच की पहली पारी का हाल

IND Under-19 vs AUS Under-19 ओडीआई सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार साबित हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.4 ओवरों में 184 रनों पर धराशायी हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन हॉगन ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली, जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद ईमान ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

IND Under-19 vs AUS Under-19 मैच में दूसरी पारी का हाल

IND Under-19 vs AUS Under-19 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 185 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला। भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआती ठीक नहीं रही, लेकिन बाद में चौथे विकेट की अविजित साझेदारी ने भारतीय टीम को मैच जिताया। भारतीय टीम ने इस टोटल को 3 विकेट के नुकसान पर 36 ओवरों में 185 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से केपी कार्तिकेय ने सर्वाधिक 85 रन बनाए जबकि मोहम्मद अमान ने भी 58 रनों का योगदान दिया। IND Under-19 vs AUS Under-19 सीरीज के पहले मैच को जीतकर भारतीय टीम ने 3 मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त लेली।

IND Under-19 vs AUS Under-19 मैच का स्कोरकार्ड – https://www.espncricinfo.com/series/australia-under-19s-in-india-2024-25-1450208/india-under-19s-vs-australia-under-19s-1st-youth-odi-1450214/full-scorecard

राहुल द्रविड़ के लाल को नहीं मिली जगह

अंडर-19 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से चटाई धुल, जानें राहुल द्रविड़ के बेटे का क्या हुआ 1

IND Under-19 vs AUS Under-19 ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ को भी मौका दिया गया था। लेकिन पहले मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें जगह नहीं दी गई है। मगर एक्सपर्ट्स का मानना है कि, आगामी मैचों में इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – ईरानी कप में मुंबई से भिड़ने की प्लेइंग XI आई सामने, ऋतुराज-ईश्वरन करेंगे ओपनिंग, तो नंबर-3-4-5-6 में होंगे सैमसन-ईशान-रिंकू-हार्दिक

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!