India-England: टीम इंडिया (Team India) को इस बार इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज इंग्लैंड में होगी और जून से शुरू होकर अगस्त तक खेली जानी है. ये सीरीज टीम इंडिया के काफी महत्वपूर्ण है.
क्योंकि वो इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वालीफाई करने में सफल नहीं हुई है. जिसके चलते फैंस में काफी रोष देखने को मिला था. जिसकी वजह से सेलेक्टर्स ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है कि किन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि भारत और इंग्लैंड (India- England) के बीच इस सीरीज में कितने मैच खेले जाने है और ये सीरीज कब खेली जाएगी और इसकी टाइमिंग क्या होने वाली है.
कितने मैचों की हैं India-England सीरीज?
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
कब होनी हैं India-England के बीच टेस्ट सीरीज?
इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जून से शुरू होगी और इसका आखिरी टेस्ट मैच अगस्त के पहले सप्ताह में खेला जायेगा.
क्या होने वाली हैं इस सीरीज की तारीखें?
- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच खेला जायेगा.
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई के बीच खेला जायगा.
- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच खेला जायगा।
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जायगा।
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 3 जुलाई से 14 अगस्त के बीच खेला जायगा।
कितने बजे से खेले जायेंगे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत लोकल समयानुसार 11 बजे से खेला जायेगा जबकि भारत के समयानुसार दोपहर 3:30 से बजे खेला जायेगा.
कितने बजे से शुरू होंगे सेशन?
टेस्ट मैच की पहली शुरुआत भारतीय समय के अनुसार 3:30 बजे से होगी और पहला सेशन 5:30 बजे तक खेला जायेगा. जबकि दूसरा सेशन 6:10 से शुरू होगा और 8:10 तक खेला जायेगा. जबकि तीसरा सेशन 8:30 से शुरू होगा और 10:30 बजे तक खेला जायगा.
कहाँ होने हैं मैच?
- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा.
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम के एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायगा.
- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायगा।
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफ्फोर्ड मैदान में खेला जायगा।
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 3 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायगा।
रोहित शर्मा संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा कर सकते है. रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी मैच में नहीं खेलने का निर्णय लिया था. वो उस सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने आखिरी मैच में नहीं खेलने का निर्णय लिया था. उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी लेकिन फिर से रोहित शर्मा की बताकर कप्तान टीम में वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी जिसके बाद अब वो उस सीरीज में कप्तानी कर सकते है. रोहित ने उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में भी रन बनाये थे और उसके चलते टीम इंडिया ने ख़िताब भी जीता था. रोहित ने पिछली बार इंग्लैंड (India-England) के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में ढेरों रन बनाये थे.
Mohammad Shami की हो सकती हैं वापसी
वहीँ टीम इंडिया (Team India) में इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohamad Shami) की भी टीम में वापसी हो सकती है. शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे लेकिन अब उन्होंने पूरी फिटनेस के बाद वापसी की है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा किया है, जिसके चलते अब उनकी वापसी हो सकती है. शमी का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन भी अच्छा है. वो अपनी स्विंग और सीम के चलते और भी ज्यादा घातक हो जाते है. शमी ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच में 40.50 की औसत और 69.2 के स्ट्राइक रेट से 42 विकेट लिए है.
भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.