टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को आने वाले समय में कई और टी20 सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम इंग्लैंड के अलावा अगले 2 सालों में कई बड़े टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। जबकि साल 2026 में वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
सूर्या हो सकते हैं Team India के कप्तान
भारतीय टीम को अगले साल 2026 में वेस्टइंडीज के साथ अपने घर पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अगले साल खेले जाने वाले टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। अबतक सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है। जिसके चलते अभी सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।
हार्दिक को मिल सकती है उपकप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मिल सकती है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुकें हैं। लेकिन सूर्या की फिटनेस अच्छी है। जिसके चलते सूर्या को टीम का कप्तान बनाया गया है।
जिसके चलते अब टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में उपकप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी जैसे की तिलक वर्मा, रियान पराग, मयंक यादव और रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान, मयंक यादव।