चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को एकदिवसीय मुकाबलों में अपनी बादशाहत को कायम रखना है. टीम को अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. टीम इस दौरे पर 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी.
इस दौरे के लिए एकदिवसीय टीम का चयन लगभग चयनकर्ताओं ने कर लिया है. चयनकर्ता इस बार एक यांग खिलाड़ी के हाथों में टीम इंडिया की कमान देने जा रहे हैं. वहीं जहां रोहित और जडेजा जैसे खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं तो वहीं कोहली ने अपनी जगह बरकरार रखी है.
गिल के हाथों में कप्तानी
इस बार चयनकर्ताओं ने टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में सौंपी है. शुभमन गिल इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. बता दें शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भी टीम के उपकप्तान थे. चयनकर्ता शुभमन को लंबे समय के लिए कप्तान के रूप में देख रहे हैं. शुभमन का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है ऐसे में चयनकर्ता उन्हें इस मुकाबले में टीम की कमान दी जा सकती है. वहीं इस टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या हो सकते है. गिल के साथ एक अनुभवी खिलाड़ी को चयनकर्ता उपकप्तान बना सकते है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
वहीं इस टीम में कई धांसू खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुकाबले में ईशान किशन वापसी कर सकते हैं और चयनकर्ता ऋषभ पंत को बैठा सकती है. वहीं शमी की जगह इस टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ हो रोहित की जगह इस टीम में ऋतुराज गायकवाड को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही जडेजा की जगह नितीश कुमार रेड्डी को जगह दी गई है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) , नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also Read : शुभमन- विराट के बाद अब ये खिलाड़ी लगाएगा शतक, न्यूजीलैंड के सामने शानदार आंकड़े देते है इसकी गवाही