अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): अफ़ग़ानिस्तान की टीम को साल 2026 में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में अफ़ग़ानिस्तान की टीम को टेस्ट और वनडे की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में अफ़ग़ानिस्तान की टीम को 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
इस सीरीज में सेलेक्टर्स टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेंगे जिसके लिए नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम किस प्रकार से दिख सकती है.
वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं डेब्यू
इस सीरीज में टीम में वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वैभव का अंडर 19 एशिया कप में प्रदर्शन बहुत अच्छा था. उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाया था, हालाँकि वो फाइनल में सस्ते में आउट हो गए थे.
उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में अपनी टीम में खरीदा था. उन्होंने बहुत कम समय में ही अपने टैलेंट का प्रमाण भी दे दिया है. जिसकी वजह से उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.
Arjun Tendulkar को मिल सकता हैं मौका
वहीँ इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी मौका दिया जा सकता है. अर्जुन ने अपने खेल पर काफी काम किया है जो उनके खेल में भी देखने को मिल रहा है. उंन्होने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में धारदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था. उन्होंने विजय हज़ारे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंत में 26 रन बनाये थे जबकि गेंदबाजी में भी 1 विकेट चटकाया है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, समिट द्रविड़, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि अफ़ग़ानिस्तान वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.