Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दूसरे टेस्ट के लिए भारत को मिले नए कप्तान-उपकप्तान, अब ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी

India gets new captain and vice-captain for the second Test; these two players will now take charge of Team India.

Team India Captain and Vice Captain: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इसके पहले टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) व ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी करते नजर आ रहे हैं।

लेकिन गुहावटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में हमें अलग कप्तान नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी, जो इंडियन क्रिकेट टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं।

22 नवंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

Team India Captain and Vice Captain
Team India Captain and Vice Captain

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का मैच नंबर 2 22 तारीख से खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट के बाद टीम इंडिया (Team India) को अफ्रीकी टीम के साथ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी में दूसरा मैच खेलना है। 22 नवंबर से होने वाले इस मैच में हमें कप्तान के रोल में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा दिखाई दे सकते हैं।

इस वजह से पंत और जड्डू कर सकते हैं कप्तानी

दरअसल, पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हो गए और इंजरी की वजह से वह मैच नंबर 2 मिस कर सकते हैं। इस वजह से हमें पंत और जड्डू एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। बीसीसीआई पंत को कप्तान जबकि रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बना सकती है।

बता दें कि ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के उपकप्तान हैं। ऐसे में वह गिल की गैरमौजूदगी में कप्तान का पदभार संभालते नजर आ सकते हैं। वहीं उपकप्तान पद का जिम्मा रविंद्र जडेजा संभाल सकते हैं। चूंकि भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच हुए टेस्ट सीरीज के दौरान रविंद्र जडेजा ही उपकप्तान का पदभार संभाल रहे थे। उस दौरान उनका प्रदर्शन कारी कमाल का रहा था और इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड फिर से उनपर भरोसा जता सकती है।

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, शेफाली, ऋचा, दीप्ति….. 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

गर्दन में आई अकड़न

बताते चलें कि कोलकाता टेस्ट के डे 2 पर शुभमन गिल दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए और उन्होंने आते ही तीसरी गेंद पर एक स्वीप शॉट जड़ा, जिससे उनके गर्दन में अकड़न आ गई और वो काफी मुश्किलों में नजर आए। इसके बाद वो बिना कोई गेंद खेले पवेलियन चले गए।

जानकारी के मुताबिक उनकी इंजरी वैसे तो ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन तब भी उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। बता दें कि जब गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे तो उनका स्कोर 3 गेंदों पर 4 रन था।

कुछ ऐसा है गिल का टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय (Team India) कप्तान शुभमन गिल ने लास्ट 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 950 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 79.16 की औसत और 64.89 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। 269 के बेस्ट स्कोर के साथ गिल ने इस बीच 5 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं।

वहीं ओवरऑल 40 टेस्ट मैचों की 73 पारियों में उन्होंने 2843 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 43.07 की औसत और 61.49 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। गिल ने टेस्ट में 10 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 269 रन है।

FAQs

शुभमन गिल की उम्र क्या है?

शुभमन गिल की उम्र 26 साल है।

यह भी पढ़ें:  गुवाहाटी टेस्ट को लेकर गंभीर का बड़ा फैसला, बदला टीम इंडिया का कप्तान, शुभमन गिल का कटा पत्ता

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!