Sunil Narine: टी20 क्रिकेट में इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट स्पिनर में सुनील नरेन का नाम शामिल होता है. वर्ल्ड क्रिकेट की हर एक टीम चाहती है कि उनके पास सुनील नरेन की क्वालिटी का कोई गेंदबाज मौजूद है लेकिन हर क्रिकेट नेशन के पास इस तरह के गेंदबाज होना असंभव ही है.
इसी बीच भारतीय क्रिकेट को सुनील नरेन (Sunil Narine) जैसा एक करिश्माई गेंदबाज मिला है जिनका बोलिंग एक्शन और बोलिंग करने का तरीका सैम टू सैम है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि यह गेंदबाज आने वाले समय में बल्लेबाजों के लिए आफत बन सकते है.
दिग्वेश राठी की गेंदबाज़ी का तरीका है नरेन के समान
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले संस्करण में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज (Delhi Superstarz) के लिए खेलने वाले दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दिग्वेश राठी ने इस दौरान दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 14 विकेट हासिल किए थे.
दिग्वेश राठी की बात करे तो उन्होंने पहले मुकाबले में खेलते हुए अपने एक्शन से लाइमलाइट हासिल कर ली थी लेकिन अब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसके बाद से दिल्ली क्रिकेट में दिग्वेश राठी के नाम पर खूब चर्चा हो रही है.
DPL found their own mystery bowler. Leg-spinner Digvesh Rathi, who hides the ball like Sunil Narine, troubled the batters quite a bit with his spin magic.
Some glimpses of his bowling.pic.twitter.com/fB0soBotNH
(1/3)
— Varun Giri (@Varungiri0) September 9, 2024
सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिग्वेश राठी को मिल सकता है दिल्ली में मौका
दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले संस्करण में जिस तरह की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दिग्वेश राठी को डीडीसीए (DDCA) सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए दिल्ली के टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. दिग्वेश राठी के साथ- साथ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम से कप्तान आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) को भी दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.
दिग्वेश राठी को मिल सकता है आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज (Delhi Superstarz) से खेलने वाले दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) अगर दिल्ली से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते है तो आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के ऑक्शन में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह दिग्वेश राठी के लिए आईपीएल जैसे बड़े टी20 लीग में खेलने का पहला मौका होगा.
यह भी पढ़े: ईशान किशन ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं करा पाएंगे टीम इंडिया में वापसी