Team India: करीब 180 साल पुराने क्रिकेट इतिहास में अब तक कई तेज गेंदबाज हुए। लेकिन कोई शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसा नहीं हो पाया। शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हुए हैं। हालांकि अब उनका टू कॉपी भारत में आ गया है, जो कि कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर सकता है।
हम जिस भारतीय क्रिकेटर को अख्तर की टू कॉपी कह रहे हैं वह बिना किसी परेशानी करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत रखता है और अपनी गोली सी तेज गेंदों से पलक झपकते बल्लेबाज का विकेट उखाड़ देता है।
ये गेंदबाज फेंकता है 160kmph की रफ्तार से गेंद
दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 25 वर्षीय वसीम बशीर (Waseem Bashir) हैं, जिनका जन्म साल 2000 में 20 जनवरी को हुआ था। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले वसीम बसीर कई क्रिकेट लीग में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से दुश्मन टीम का काम तमाम कर चुके हैं और वह आईपीएल में भी कई टीमों के नेट गेंदबाज के रूप में खेलते नजर आ चुके हैं। लेकिन जिस तरह से उनकी रफ्तार है वह कभी भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
वसीम बशीर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारत में इस समय तेज गेंदबाजों का अकाल सा पड़ा हुआ है। भारत में तेज गेंदबाजों की काफी कमी हो गई है। इंडियन टीम में गिने चुने तेज गेंदबाज देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से बीसीसीआई आने वाले समय में वसीम बशीर को थोड़ी ट्रेनिंग देकर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकती है और वह भारत के लिए लगातार मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं।
आईपीएल में कर चुके हैं कमाल
वसीम बसीर ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्होंने प्रदर्शन किसी टीम के खिलाफ किसी मैच में नहीं बल्कि अपने ही खिलाड़ियों को दूसरी टीम के खिलाफ अच्छे रन बनाने में किया है। दरअसल, वसीम बशीर आईपीएल में बतौर नेट गेंदबाज काम कर चुके हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बीते कुछ समय काम किया था और आईपीएल 2025 में वह राजस्थान रॉयल्स के खेमें के साथ जुड़े थे।
कई लीजेंड्स ने वसीम बशीर के नेट्स में गेंदबाजी की तारीफें भी की हैं। ऐसे में हो सकता है कि कुछ समय बाद वह हमें आईपीएल में खेलते भी दिखाई दे जाएं।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर हैं 2500 से अधिक फॉलोवर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के वसीम बशीर के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 2500 से ऊपर फॉलोअर्स हैं और वह लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गेंदबाजी की वीडियो डालते रहते हैं। इसके अलावा वह जिस भी जगह घूमने जाते हैं उसके भी फोटोस पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान क्रिकेट के किंग विराट कोहली के साथ भी एक तस्वीर क्लिक करवाई थी, जिसे उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा की है।
यह भी पढ़ें: ASIA CUP 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ खेलेगी टीम इंडिया, गंभीर के ये 4 चेले दिलाएंगे जीत