Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत को मिला दूसरा Sachin Tendulkar, हर टूर्नामेंट में जड़ रहा शतक, रणजी ट्राफी में शतक के बाद दलीप ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

India got a second Sachin Tendulkar, he is scoring centuries in every tournament, after scoring a century in Ranji Trophy, he scored a double century in Duleep Trophy

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जो किसी भी परिस्थिति से टीम को निकाल देने की काबिलियत रखते थे। वह बड़े से बड़े मंच पर अपने आप को साबित कर चुके थे और कुछ उन्हीं के तरह एक युवा खिलाड़ी भी अपने आप को साबित कर रहा है।

भारत में इस समय एक युवा खिलाड़ी एक के बाद एक टूर्नामेंट में शतक की झड़ी लग रखी है। सबसे पहले उसने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा और अब दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ सभी को चौंका दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो अपने बल्ले से हर किसी का होश उड़ाए हुए है।

ये खिलाड़ी दिख रहा अपने बल्ले का दम

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई ज्यादा बड़ा या ज्यादा सीनियर खिलाड़ी नहीं बल्कि महज 21 साल का है और उसका नाम दानिश मालेवार (Danish Malewar) है। 21 साल के दानिश मालेवार का जन्म 8 अक्टूबर 2003 में नागपुर, विदर्भ में हुआ था और उन्होंने बीते साल ही डोमेस्टिक क्रिकेट में कदम रखा।

उसके बाद से वह लगातार अपने बल्ले का दम दिखा कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और डेब्यू सीजन में ही सभी के होश उड़ा दिए। इसके बाद अब वो दलीप ट्रॉफी में अपने बल्ले की धमक से विरोधी टीम की नाक में दम कर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में रहा था कुछ ऐसा प्रदर्शन

Danish Malewar
Danish Malewar

21 साल के दानिश मालेवार (Danish Malewar) ने 11 अक्टूबर 2024 में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से आंध्र के खिलाफ डेब्यू किया था। इस दौरान डेब्यू मैच में वह पहली पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन उनके बल्ले से 21 गेंद में सिर्फ 8 रन निकले। मगर दूसरी पारी में उन्होंने कमबैक किया और नंबर तीन पर खेलते हुए 134 गेंदों में 61 रन बना डाले और टीम को मैच जिताने में एक अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार एक के बाद एक मैच में तहलका मचा दिया। दानिश मालेवार (Danish Malewar) ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में ओवरऑल 9 मैचों की 15 पारियों में 783 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 153 रनों का रहा। उन्होंने 52.20 की औसत और 51.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक निकले। उन्होंने इस दौरान 95 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उन्होंने इस दौरान 16 कैच लपके।

इस रणजी ट्रॉफी की सबसे खास पारी उन्होंने फाइनल में खेली। रणजी ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 285 गेंद में 153 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 53.68 का रहा। उन्होंने सिर्फ पहली पारी में नहीं बल्कि दूसरी पारी में भी कमाल किया और नंबर तीन पर आकर 162 गेंद में 73 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 45.06 का रहा। कुल मिलाकर उन्होंने इस मैच में 226 रन बनाए। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया और उनकी चैंपियन बनने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 3 युवा बल्लेबाज़ जो भरेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह, बनेंगे टेस्ट टीम के असली वारिस

दलीप ट्रॉफी 2025 में भी कर रहे हैं कमाल

रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल करने के बाद दानिश मालेवार (Danish Malewar) अब दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सिलेक्टर्स ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की स्क्वाड में शामिल किया है और सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 203 रन बना दिए।

दरअसल, 28 अगस्त को सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला शुरू हुआ। इस मुकाबले में पहले बैटिंग कर रही सेंट्रल जोन ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया, जिसके बाद दानिश मालेवार (Danish Malewar) बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 222 गेंद में 203 रन की एक बेहतरीन पारी खेली। इस बीच उन्होंने 36 चौके और एक लाजवाब छक्का भी जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 91.44 का रहा। इस दौरान वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 532/4 रन बनाने में कामयाब रही और फिर उसने पारी को घोषित कर दिया। उनके अलावा रजत पाटीदार ने भी 125 रनों का योगदान दिया।

दानिश मालेवार (Danish Malewar) ने जिस तरह अपने पहले ही मैच में एक कमाल की ऐतिहासिक पारी खेल दी है उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले समय में बहुत जल्द इंडियन टीम के लिए डेब्यू कर जाएंगे और डेब्यू के बाद अपने बल्ले से सामने वाली टीमों को धूल चटा देंगे।

नंबर तीन पर इंडिया को है जरूर

मालूम हो कि दानिश मालेवार (Danish Malewar) के डेब्यू के चांसेस और ज्यादा इसलिए भी मजबूत हो रहे हैं, क्योंकि इस समय इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को टेस्ट में नंबर तीन पर एक सॉलिड बल्लेबाज की जरूरत है। दानिश तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार कमाल करते चले आ रहे हैं। जब से विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया शुभमन गिल (Shubman Gill) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे और तीसरे नंबर की जगह खाली हो गई।

इस दौरान मैनेजमेंट ने साईं सुदर्शन, करुण नायर को ट्राई किया। लेकिन दोनों पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। ऐसे में अब देखना होगा कि दानिश मालेवार (Danish Malewar) हमें कब भारतीय जर्सी में दिखाई देते हैं। बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपने घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके बाद लगातार भारतीय टीम को कई टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर दानिश का दलीप ट्रॉफी सीजन अच्छा जाता है तो उन्हें टीम स्क्वाड में मौका जरूर मिल सकता है।

FAQs

दानिश मालेवार की उम्र कितनी है?

दानिश मालेवार की उम्र अभी सिर्फ 21 साल है।

दानिश मालेवार का जन्म कहां हुआ था?

दानिश मालेवार का जन्म 8 अक्टूबर 2003 में नागपुर, विदर्भ में हुआ था।

दानिश मालेवार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बेस्ट स्कोर क्या है?

मौजूदा समय में दानिश मालेवार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बेस्ट स्कोर 203 रन (रिटायर्ड आउट) है।

यह भी पढ़ें: United Arab Emirates vs Pakistan, Match Preview in hindi: कब और कहाँ शुरू होगा मैच? पिच-वेदर रिपोर्ट, विजेता टीम, संभावित प्लेइंग इलेवन यहां देखें

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!