India Got Second Pujara: किसी भी बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 को काफी अहम माना जाता है। इस पोजीशन पर दुनिया भर की टीमों में कई दिग्गज बल्लेबाज खेलते नजर आए और अपना परचम लहराया। टेस्ट फॉर्मेट में इस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली की अहमियत काफी ज्यादा होती है। भारत के लिए सालों तक राहुल द्रविड़ ने इस पोजीशन पर जिम्मेदारी निभाई और उनके जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा आए।
चेतेश्वर पुजारा ने भी काफी हद तक टीम इंडिया (Team India) के लिए उसी शैली में रोल निभाया, जैसा राहुल द्रविड़ करते थे। पुजारा कई सालों टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी रहे। हालांकि, कोरोना काल में कम क्रिकेट का प्रभाव उनकी फॉर्म में भी देखने को मिला और जब हालत सामान्य हुए तो पुजारा उस रंग में नहीं आ पाए। उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप भी कर दिया लेकिन फिर से वापसी करने में कामयाब रहे।
हालांकि, वापसी के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और दोबारा ड्रॉप कर दिया गया। पुजारा को इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया और अपनी वापसी की उम्मीदें खत्म होते देख उन्होंने पिछले महीने यानी 24 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया। अब भारत की टीम में दूसरा पुजारा वापसी को तैयार है, जो लगातार रन बना रहा है और दलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक जड़ने में सफल रहा।
दलीप ट्रॉफी के फाइनल में रजत पाटीदार ने मचाया हाहाकार
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए इसी महीने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा होनी है। उससे पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जिन्हें टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी पेश करनी है। इसमें से एक नाम मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का है, जो दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं।
भारतीय टेस्ट टीम से पिछले साल ड्रॉप होने वाले रजत पाटीदार का हालिया फॉर्म बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के कॉर्टरफाइनल में बेहतरीन शतक जड़ा था और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था। इसके बाद सेमीफइनल में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं अब फाइनल में साउथ जोन के खिलाफ भी शतक बना दिया है। पाटीदार ने 115 गेंदों में 87.82 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए Team India में वापसी का पाटीदार ने दावा किया मजबूत
रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेली गई घरेलू सीरीज में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वह 3 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया है।
दलीप ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में रजत पाटीदार ने 3 मैचों की 4 पारियों में 92.25 की औसत और 100.54 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
रजत पाटीदार कई बल्लेबाजों के लिए बढ़ा सकते हैं मुसीबतें
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रजत पाटीदार ने जो प्रचंड फॉर्म दिखाया है, उससे कई बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) में वापसी करने वाले करुण नायर के लिए भी पाटीदार परेशानी का सबब बन सकते हैं, क्योंकि नायर का प्रदर्शन साधारण रहा था।
वहीं श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजन के लिए भी रजत की फॉर्म वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में चयन के रास्ते पर रोड़ा बन सकती है। अब देखना होगा कि जब टीम इंडिया (Team India) का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान होगा तो रजत के अच्छे प्रदर्शन को चयनकर्ता तवज्जो देते हैं या नहीं।