सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy): हार्दिक पांड्या भारत के इस समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आलराउंडर है. हार्दिक ने अकेले दम पर टीम को कई मैच जिताये है. हार्दिक पांड्या का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अपने आप अच्छा हो जाता है और नाकआउट मैचों में तो वो और भी शानदार प्रदर्शन करते है.
2024 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुई थी.
हार्दिक का नाकआउट में प्रदर्शन अच्छा
उन्होंने ही क्लासेन और मिलर का विकेट लेकर मैच का रुख पलटा था. टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी कमी खली थी. टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की तरह आलराउंडर को बनाने का प्रयास किया था लेकिन अभी तक उसमें सफलता नहीं मिली थी. अब भारत को हार्दिक की तरह एक अच्छा आलराउंडर खिलाड़ी मिल गया है जो हार्दिक की तरह लम्बे छक्के लगता है और गेंदबाजी से भी विकेट चटकने में सफल होता है.
रसिख का Syed Mushtaq Ali Trophy में प्रदर्शन अच्छा
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के रसिख डार सलाम है. रसिख ने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते है तो उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
रसिख ने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syyed Mushtaq Ali Trophy) में शानदार गेंदबाजी करते हुए लगभग 7 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए है. उनकी गेंदबाजी तो पहले से ही अच्छी थी लेकिन इस सीजन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में भी काम किया है और वो लम्बे लम्बे छक्के लगाकर अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर रहे है.
आरसीबी की तरफ से खेलेंगे रसिख
रसिख को उनकी काबिलियत की वजह से इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार 6 करोड़ में खरीदा है. इसके पहले वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाईट राइडर्स की तरफ से खेल चुके है. इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था लेकिन आरसीबी ने 6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था.
ऐसा है रसिख का आईपीएल में प्रदर्शन
रसिक ने अभी तक आईपीएल में 11 मैच खेले है. उन्होंने 11 मैच की 11 परियों में 37.66 की औसत और 21.6 की स्ट्राइक रेट और 10.43 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए है. वहीँ बल्लेबाजी से उन्होंने 11 मैचों की 6 परियों में 8.00 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाये है.