Vijay Hazare Trophy: भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) अपने निर्णायक मोड़ पर है जिसमें आज एक ओर गुजरात और हरियाणा दूसरी ओर राजस्थान और विदर्भ की टीम आपस में सेमी फाइनल की लड़ाई लड़ेंगी।
लेकिन इसी बीच टूर्नामेंट के दौरान एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी उभर कर सामने आया है जो कि टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह अपने प्रदर्शन से ले सकता है।
Vijay Hazare Trophy में इस ऑलराउंंडर का चमका सिक्का
विजय हजारे ट्रॉफी से कई सारे खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरकर सामने आ रहे हैं, इसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाकर सामने आने का मौका मिल ररहा है। इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी आगे चल कर भारतीय क्रिकेट टीम का जाना-माना नाम बन सकता है। हरियाणा के लिए खेलने वाले अंशुल कंबोज भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों में एक हैे। जो विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री पा सकते हैं।
टीम में ले सकता है हार्दिक पांड्या की जगह
भारतीय टीम को हमेशा से ऑलराउंडर की दरकार रही है जो गेंदाबाजी के साथ ही निचले पायदान पर आकर टीम को अपनी बल्लेबाजी से भी सपोर्ट कर सके। हालांकि टीम में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं तो जो टीम के लिए यह कारनामा करते हैं लेकिन अब युवा ऑलराउंडर अंशुल कंबोज भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अंशुल ने विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मुकाबलों में विपक्षी टीम के 14 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी का ज्यादा सयम नहीं मिला लेकिन कंबोज कमाल के बल्लेबाज भी हैं।
अंशुल कंबोज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
अगर 24 साल के युवा ऑलराउंडर अंशुल कंबोज की बात की जाए तो वह उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 19 फर्स्ट क्लास क्रिकेट, 23 लिस्ट ए क्रिकेट और 22 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उनका फर्स्ट क्लास में 3.12 की इकॉनमी से 57 विकेट लिए हैं वहीं लिस्ट ए में 4.11 की इकॉनमी से 37 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 7.97 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं।