R Ashwin: भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह अब केवल आईपीएल व डोमेस्टिक मैचों में खेलते दिखाई देने वाले हैं। उनके जाने के बाद से ही सभी फैंस चिंता में हैं कि आखिर उनके बाद टीम इंडिया में उनकी कमी कौन पूरा करेगा। तो अगर आप भी इसी चिंता से परेशान हैं तो चिंता करने का समय जा चुका है।
चूंकि इन दिनों घरेलू क्रिकेट में एक से एक स्पिनर दिखाई दे रहे हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही स्पिनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टर्न हो रही गेंदों से विरोधी टीम की नाक में दम किया हुआ है।
यह गेंदबाज कर रहा है अपने गेंदों से कमाल
दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी गेंदों से विरोधी टीम को नाच नचा रहे दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) हैं। 23 वर्षीय महेश पिथिया बरोड़ा की टीम की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं और अब तक वह 64 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट ए और 9 टी20 विकेट हासिल कर चुके हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अब तक 5 विकेट लिया है।
2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं महेश पिथिया
बरोड़ा की टीम की ओर से खेल रहे 23 वर्षीय महेश पिथिया ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक महज 2 ही मैच खेले हैं। लेकिन इस दौरान वह 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने पहले मैच में 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि दूसरे मैच में 43 रन देकर 1 विकेट लिए हैं।
उनके इस दमदार प्रदर्शन को देख उम्मीद जताई जा रही है कि वह आने वाले मैचों में और अधिक विकेट लेंगे और जल्द ही टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करते दिखाई देंगे।
कुछ ऐसा है महेश पिथिया का रिकॉर्ड
भारत के स्टार युवा स्पिनर्स में शुमार महेश पिथिया ने अब तक बरोड़ा की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 64, लिस्ट ए क्रिकेट में 11 और टी20 क्रिकेट में 9 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 16 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ही टीम की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी टीम