Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट में हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी निरंतर शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में हम आपको विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जो इंडियन क्रिकेट टीम में आगे चलकर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते है.
विजय हजारे में महिपाल लोमरोर ने किया शानदार प्रदर्शन
विजय हजारे (Vijay Hazare) में महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने अब तक 7 मुकाबले खेले है. उन 7 मैचों में राजस्थान के लिए खेलते हुए महिपाल लोमरोर ने 81.20 की औसत और 97.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 406 रन बनाए है. महिपाल लोमरोर के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही राजस्थान की टीम ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई है.
महिपाल लोमरोर गेंदबाजी से भी कर सकते है कमाल
महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) की बात करें तो उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट के करियर में आईपीएल क्रिकेट के दौरान भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. महिपाल लोमरोर ने इस दौरान आईपीएल (IPL) क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कई मुकाबले खेले है.
महिपाल लोमरोर ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी से भी कई मैच जितवाए है. जिस कारण से महिपाल लोमरोर आगे चलकर इंडियन क्रिकेट टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टी20 फॉर्मेट में रिप्लेस कर सकते है.
IPL 2025 में GT के लिए खेलेंगे महिपाल लोमरोर
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में महिपाल लोमरोर को गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने 1.70 करोड़ में शामिल किया है. महिपाल लोमरोर की बात करें तो बीते कुछ आईपीएल (IPL) सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
ऐसे में अब महिपाल लोमरोर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए आईपीएल क्रिकेट में एक ऑलराउंडर प्रदर्शन करके शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में फ्रेंचाइजी को पहला आईपीएल ख़िताब जितवा सकते है.