Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazar Trophy: भारत के बड़े घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazar Trophy) खेला जा रहा है। जिसमें भारत की घरेलू टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ी उभरकर आ रहे हैं।

इन खिलाड़ियों में से कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिसे इन प्रदर्शन के आधार पर टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसी बीच विजय हजारे ट्रॉफी में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिनमें रोहित शर्मा की तरह मैच की शुरुआत से ही लंबे-लंबे छक्के जड़ने की क्षमता है।

अभिषेक पोरेल हैं अगला रोहित शर्मा

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट से भारत को मिला अगला रोहित शर्मा, ओपनिंग करते हुए पहले ओवर से लगा रहा लंबे-लंबे छक्के 1

भारत में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट से कई खिलाड़ी उभरकर आते हैं जिसमें से कुछ टीम में डेब्यू का मौका मिलता है। इसी तरह भारत में चल रहे विजय हजारे टूर्मामेंट में एक खिलाड़ी ऐसा है जोकि बहुत ही शानदर प्रदर्शन कर रहा है।

भारत के युवा विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने मैच की शुरुआती ओवर से ही लंबे लंबे छक्के जड़ना शुरु कर दिया था।  पोरेल ने दिल्ली के खिलाफ 170 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 18 चौके और 7 छक्के जड़े हैं।

अभिषेक ने बंगाल को जीताया मैच

बंगाल के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल ने पहले हीमैच में 170 रनों की शानदार पारी खेली। 22 साल के अभिषेक ने दिल्ली के खिलाफ खेलने पर 170 रन बनाकर नाबाद थे। अभिषेक ने इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों को खूब चौके-छक्के मारे हैं। इस मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। दिल्ली ने बंगाल को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया था।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल के अभिषेक ने एक छोर से टीम को संभाले रखा और टीम को जीत तक लेकर गए। बंगाल ने इस मैच में 51 गेंदों के शेष रहते ही 6 विकेट से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नाइंसाफी कर किया बाहर