Vijay Hazare Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के मुकाबले खेले जा रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी अपनी- अपनी घरेलू टीमों के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है.
ऐसे में कई भारतीय क्रिकेट समर्थक विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेलने वाले दो भारतीय खिलाड़ियों की खूब तारीफ कर रहे है और उन्हें इंडियन क्रिकेट के अगले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और जहीर खान (Zaheer Khan) मान रहे है. उनमें से एक खिलाड़ी निरंतर रूप से हर दूसरे मुकाबले में शतक लगा रहा है वहीं दूसरा खिलाड़ी हर मुकाबले में विकेट चटकाते हुए नजर आ रहा है.
अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया बल्ले से कमाल
पंजाब (Punjab) से घरेलू क्रिकेट और साल 2016 में भारतीय टीम के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मुकाबलो में 110.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए है. विजय हजारे ट्रॉफी में इस दौरान अनमोलप्रीत सिंह ने 152 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
विजय हजारे में अनिकेत चौधरी ने झटके 10 विकेट
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में राजस्थान (Rajasthan) से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनिकेत चौधरी ने 3 मुकाबलो में 10 विकेट झटके है. अनिकेत चौधरी (Aniket Chaudhary) ने विजय हजारे ट्रॉफी में कराए 23 ओवर में 13 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत अर्जित करने वाले अहम रोल निभाया है. जिस कारण से अनिकेत चौधरी के अब टीम इंडिया में शामिल करने की खबरें में सामने आ रही है.
विजय हजारे के बाद होगी इंग्लैंड वनडे सीरीज
भारत में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी के महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी विजय हजारे के स्टार परफ़ॉर्मर को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकते है.