SuryaKumar Yadav: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के नॉकआउट मुकाबले खेले जा रहे है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत अर्जित करने के बाद बड़ौदा, मध्य प्रदेश, मुंबई और दिल्ली की टीम सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चूकी है. इसी बीच हमे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारत के अगले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) मिल गए है जो हर दूसरी गेंद को मैदान के बाहर फेंकने में सफल हो रहे है.
सूर्यांश हेगड़े ने SMAT 2024 में दिखाया अपने बल्ले का कमाल
मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी सूर्यांश हेगड़े (Suryansh Shedge)ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. हाल ही में विधर्ब के खिलाफ हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सूर्यांश हेगड़े ने महज 12 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए है. इस दौरान सूर्यांश हेगड़े ने कुछ ऐसे शॉट लगाए जो सीधे स्टेडियम पार पहुंची.
मुंबई के लिए पहला सीजन खेल रहे है सूर्यांश हेगड़े
सूर्यांश हेगड़े (Suryansh Shedge) ने मुंबई के लिए अब तक घरेलू क्रिकेट में कुछ ही मुकाबले खेले है. फर्स्ट क्लास मुकाबले में हेगड़े ने 6 और टी20 फॉर्मेट में होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में मुंबई के लिए उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेले है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 7 मुकाबले में सूर्यांश हेगड़े ने 247 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. जिस कारण से उन्हें मुंबई क्रिकेट में अगले सूर्यकुमार यादव के रूप में देखा जा रहा है.
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए सूर्यांश हेगड़े
21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज सूर्यांश हेगड़े (Suryansh Shedge) को आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 30 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगर चाहे तो उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल 2025 के सीजन में मुकाबले भी खेलने को मिल सकते है.