Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) में अब नॉकआउट स्टेज के मुकाबले खेले जाने वाले है. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी मौजूद है जो अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है.
ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मिले एक ऐसे युवा बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है जो आगे चलकर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल सकते है और विराट कोहली की तरह एक दशक से भी अधिक समय तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सकते है.
महाराष्ट्र से खेलते हुए सिद्धेष वीर ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल
महाराष्ट्र से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 23 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज सिद्धेश वीर (Siddhesh Veer) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. साल 2024-25 के विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में महाराष्ट्र से खेलते हुए सिद्धेश वीर ने 7 मुकाबले में उन्होंने 122.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 490 रन बनाए है. सिद्धेश वीर ने इस दौरान 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.
सिद्धेश वीर के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
सिद्धेश वीर (Siddhesh Veer) की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए 12 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 3 टी20 मैच खेलने है. 12 फर्स्ट क्लास मैचों में सिद्धेश वीर ने 579 रन बनाए है वहीं लिस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 490 रन निकले है. घरेलू क्रिकेट में सिद्धेश वीर ने 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है.
भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल चूके है सिद्धेश वीर
सिद्धेश वीर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2020) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. सिद्धेश वीर को अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उससे पहले अंडर 19 क्रिकेट में खेले गए मैचों में सिद्धेश वीर (Siddhesh Veer) का प्रदर्शन शानदार था.