Indian Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर क्रिकेट की दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लोग उनकी तेज गति वाली गेंदों के लिए जानते हैं। शोएब अख्तर ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से हर किसी के होश फाख्ता कर रखे थे और अब सभी के होश फाख्ता करने आ गया है भारत में भी एक शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar). आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उसी की बात करने जा रहे हैं।
यह खिलाड़ी है इंडियन Shoaib Akhtar
दरअसल, जिस खिलाड़ी को इंडियन शोएब अख्तर का टैग मिल रहा है वो हैं 23 साल के युवा अशोक शर्मा। 17 जून, 2002 में जन्मे अशोक शर्मा (Ashok Sharma) एक तेज गेंदबाज हैं, जो कि इस समय राजस्थान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं और उन्होंने फर्स्ट क्लास और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया है।
लगातार 150 KMPH की गेंद डालने की काबिलियत

अशोक शर्मा (Ashok Sharma) इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (SMAT 2025) के लीडिंग विकेट टेकर हैं और वह लगातार तेज रफ्तार गेंदे कर रहे हैं। उनकी औसत स्पीड 145 से 150 के बीच रह रही है। उनकी कंसिस्टेंट पेस देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है और उम्मीद लगा रहा है कि वह अपने इस तेज रफ्तार गेंदों से दुनिया में एक नया इतिहास रचेंगे।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बेन स्टोक्स ने इन फ्लॉप खिलाड़ियों को फिर दिया चांस
अशोक शर्मा हैं SMAT 2025 के लीडिंग विकेट टेकर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं और इन 9 मैचों में उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 16 रन देकर चार विकेट है। उन्होंने 9.95 की स्ट्राइक रेट और 14.80 की औसत से विकेट हासिल किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 296 रन दिए हैं और उनकी इकोनॉमी 8.92 की है। उन्होंने दो बार चार विकेट हॉल लिया है और इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी कराया है।
THE SPEED OF 23-YEAR-OLD ASHOK SHARMA 🤯
– IPL 2022 with KKR for 55 Lakhs.
– IPL 2025 with RR for 30 Lakhs.
– Leading wicket taker in SMAT 2025.He will part of the IPL Mini-Auction tomorrow. ⭐ pic.twitter.com/p112CLImzA
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2025
कुछ ऐसे हैं ओवरऑल आंकड़े
उनके ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो वो भी बिल्कुल यही हैं। यानी कि उन्होंने साल 2025 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ही अपना टी20 डेब्यू किया और अब तक 9 मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसी रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया था और चार मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 69 रन देकर 3 विकेट रहा। उन्होंने 29.71 की औसत और 44.5 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किया।
FAQs
अशोक शर्मा की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: “जल्द…. सभी को यकीन होगा,” शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर अभिषेक ने दिया बयान, टीम से निकालने की बात होगी सच