Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Australia दौरे के लिए India की 26 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

India

Australia vs India : टीम इंडिया को अभी कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं। वहीं, इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की 26 सदस्य टीम का ऐलान हो गया है। ये दौरा 26 अप्रैल से लेकर 4 मई तक के बीच में खेला जाएगा। इस दौरे पर भारत को कुल पांच मैच खेलने हैं।

शुरुआत के दो मुकाबले भारत को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने होंगे। इसके बाद टीम तीन मैच सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ खेलेगी। आइए जानते हैं कि इस दौरे के लिए किन 26 खिलाड़ियों को मौका मिला है और किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। इसके साथ ही इस टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंप दी गई है, सब कुछ आपको बताएंगे इस लेख में।

इस खिलाड़ी को मिली कमान

India

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला हॉकी टीम इंडिया की कमान एक अनुभवी खिलाड़ी के हाथ में सौंप दी गई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान ये मुकाबले पर्थ के हॉकी स्टेडियम में होंगे। इस दौरान कप्तान मिडफील्ड की धाकड़ खिलाड़ी सलीमा टेटे को बनाया गया है, जबकि अनुभवी फारवर्ड नवनीत कौर को उप-कप्तान की भूमिका दी गई है। वहीं, ये दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। दरअसल, जून में होने वाले FIH 2024-25 के यूरोप स्टेज की तैयारी के लिहाज से अगर देखा जाए, तो टीम इंडिया को ये दौरा काफी कुछ सिखा सकता है।

पांच युवा खिलाड़ी शामिल

वहीं इस दौरे पर पहली बार पाँच युवा खिलाड़ियों को सीनियर टीम में शामिल किया गया है.  इस दौरे पर ज्योति सिंह, सुजाता कुजुर, अजमीना कुजुर, पूजा यादव और महिमा टेटे को शामिल किया गया है. अब देखने वाली बात होगी की ये युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करती हैं.

कौन हैं वो 26 खिलाड़ी

गोलकीपर

अनुभवी सविता और युवा बिचू देवी खरिबम

डिफेंस
ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुषिला चानू, सुजाता कुजुर, सुमन देवी थोउडम, ज्योति, अजमीना कुजुर और साक्षी राणा

मिडफील्ड
सलीमा टेटे, वैष्णवी फड़के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेमसिआमी

फॉरवर्ड लाइन
नवनीत कौर, दीपिका, रुतुजा ददासो पिसल, मुमताज़ खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेनग और ब्यूटी दुंगदुंग

ये भी पढ़ें : IPL में फिक्सिंग! खूबसूरत लड़कियों से लेकर महंगे गिफ्ट तक, ये फिक्सर खिलाड़ियों को दे रहा लालच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!