Rohit Sharma : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडियाको 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का दो मुक़ाबला पहले ही हो चूका है. तीसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में होने वाला है. को लेकर टीम इंडिया पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है. वहीं रेड बॉल की इस सीरीज के ख़त्म होने के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को वापसी करना है.
टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में कई सीरीज खेलनी है, इसी क्रम में साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया को मुक़ाबला खेलना है. इस सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी. आइये आपको बताते हैं इस दौरे के लिए कैसी दिख सकती है टीम इंडिया.
पराग-रिंकू को मिलेगा मौका
इस सीरीज को लेकर चयनकर्ता और कोच ने अभी से ही लगभग टीम का चयन कर लिया है. इसी टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुक़ाबले में कई खिलाड़ियों की वापसी संभव हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुक़ाबले में रियान पराग और रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है.
बता दें, रियान पराग और रिंकु सिंह दोनों ने ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया में डेब्यू किया हुआ है. रियान ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था तो वहीं रिंकू ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं अब ये माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया में फिर से मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : अफ्रीका आ रही भारत, सूर्या की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अय्यर-सिराज की वापसी
रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान
वहीं अगर इस टीम के कमान की बात करे तो इस टीम की कमान कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है. दरअसल रोहित शर्मा ने अबतक एकदिवसीये फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में इस घरेलु मुक़ाबले में रोहित शर्मा को ही टीम की कमान सौंपी जाएगी.
गौरतलब हो की रोहित शर्मा और बोर्ड दोनों ही ये चाहता है कि साल 2027 विश्वकप तक रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभाले. इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज़ विराट कोहली भी खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. विराट ने भी अभी तक एकदिवसीये क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में वो भी इस टीम में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : वर्षो बाद मिला था टीम इंडिया में मौका, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद दूध में पड़ी मक्खी की तरह गंभीर निकालेंगे बाहर