Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का समापन 5 नवंबर को होने वाला है। भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके बाद भारत दौरे पर आने वाली अगली टीम इंग्लैंड होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टीम इंडिया (Team India) को 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें एक बार फिर कप्तान पद की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव निभा सकते हैं। वहीं इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
भारत दौरे पर आएगी इंग्लिश टीम
मालूम हो कि न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है और इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। इन दोनों टीमों के साथ टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद इंडियन टीम को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड टीम के साथ खेलनी है।
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है और इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव निभा सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी
बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया था और वह अब साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया (Team India) को लीड करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही संभाल सकते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज भी भारतीय टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं।
इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।