Champions Trophy: चैंपियसंस ट्रॉफी के लिए भले ही टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन उस टीम को लेकर अभी भी बहस चल रही है। टीम में कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवाव बने हुए हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में ना शामिल करने पर रोहित और अजीत अगरकर पर सवाल उठ रहे हैं।
एक बार फिर से टीम के अंदर विचारों का मतभेद देखने को मिल रहा है। जिसका असर टीम पर देखने को मिल सकता है। बता दें खबर है कि टीम में रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर के बीच विचारों का कुछ मतभेद है जिस कारण टीम में अनबन हो सकती है।
खिलाड़ियों के चयन पर छिड़ी बहस
18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। जिसमें कई नाम पर अभी भी बहस चल रही है। टीम के सेलेक्शन को लेकर आपस में ही बहस चल रही है। बता दें कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता में ये बहस-अनबन चल रही है।
दरअसल कोच टीम विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत नहीं बल्कि संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन मुख्य चयनकर्ता और कप्तान रोहित ऋषभ पंत को टीम में जगह दी है। जिस कारण यह ये चर्चा हो रही है। संजू का टीम में ना होना चौकाने वाला फैसला था।
गंभीर गिल को नहीं बनाना चाहते थे उपकप्तान
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है। लेकिन इससे बिलकुल उलट गौतम गंभीर गिल को नहीं बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उपकप्तान के लिए चयनकर्ता और रोहित की पहली पसंद गिल थे। इसके पीछे हार्दिक की फिटने भी बहुत बड़ा कारण है। लेकिन इस वजह से टीम में थोड़ी अनबन देखने को मिल सकती है।
🚨 THE LONG MEETING REASONS. 🚨
– Gautam Gambhir wanted Hardik Pandya as Vice Captain.
– Agarkar and Rohit agreed for Shubman Gill.
– Gambhir wanted to include Sanju Samson as Wicketkeeper.
– Agarkar and Rohit were happy to go ahead with Rishabh Pant. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/m1sMWAhwJo— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2025
क्या Champions Trophy पर पड़ेगा असर?
टीम में चल रही इन सब बातों का असर टूर्नामेंट पर पड़ सकता है। जिस कारण टीम को टूर्नामेंट हार सकती है। वैसे भी पहले से ही रोहित और कोच गौतम गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद से ही दोनों में कुछ अनबन की खबरें आ रही थी और अब ये। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में इसकी एक झलक देखने को मिल सकती है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा कुछ होता है तो इसका सीधा असर टीम और टूर्नामेंट पर पड़ेगा।