India vs South Africa Test Series 2025: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हाल बेहाल नजर आया। इंडियन क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से और दूसरे टेस्ट मैच में भी अब इंडिया हार की दहलीज पर खड़ी है। हालांकि अगर इंडिया की स्क्वाड में कुछ अच्छे खिलाड़ी होते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। तो आइए तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनके स्क्वाड में होने से मैच का निर्णय इंडिया के पक्ष में होता।
इन 3 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था 11 में मौका

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
दरअसल, जिन तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका अवश्य मिलना चाहिए था उनमें सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का है। भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी किसी भी कंडीशन में अपनी गेंदों से विरोधी टीम को पस्त करने की काबिलियत रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 220 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं और उन्होंने रीसेंट रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा भी किया है।
इसके अलावा वह समय पड़ने पर बल्ले से भी कमाल करने की काबिलियत रखते हैं। उनके नाम 25 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। कई बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंडिया को बचा भी रखा है। ऐसे में अगर वह होते तो गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल कर इंडिया को जीता सकते थे। उनके नाम 64 टेस्ट में 229 विकेट के साथ 750 रन भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: कब और कहां देख सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच? जानें Live Streaming डिटेल्स
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
जिस तरह साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने कमाल किया। वो गेंद और बल्ले दोनों से साउथ अफ्रीका के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं। उसी तरह से भारत के लिए हार्दिक पांड्या मैच विनर साबित हो सकते थे। हार्दिक ने इंडियन टेस्ट टीम के लिए 11 मैचों में 532 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट ले रखे हैं। अगर वह इंडियन टेस्ट टीम के लिए खेलते तो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत की झोली में गेम डाल सकते थे।
𝐃𝐀𝐘 𝟓: 𝐓𝐄𝐀 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊 ☕
A dominant morning from South Africa has tightened their stranglehold on the contest and the series. 🫱🏻🫲🏽🇿🇦
They need only five more wickets to secure a famous clean sweep. 👀#INDvSA #TestCricket #Sportskeeda pic.twitter.com/XiekJexEo5
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 26, 2025
अक्षर पटेल (Axar Patel)
कोलकाता में हुए टेस्ट मैच के दौरान अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें ड्रॉप कर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे दिया, जो कि गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहते हैं।
अगर अक्षर होते तो जिस तरह विरोधी टीम की ओर से साइमन हार्पर कमाल कर रहे हैं। इधर से कुलदीप यादव के साथ मिलकर वह भी कमाल कर सकते थे और इंडिया जीत सकती थी। लास्ट मैच में भी अक्षर ने अपना बेस्ट दिया था। उन्होंने इंडिया के लिए 2 विकेट लेने के साथ ही साथ 42 रन बनाए थे।